Sunday, January 27, 2013

क्राईमब्रांच द्वारा शातिर नकब्जन गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2013- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में लगातार बढ़ रही मंदिर चोरीयों की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का सामान सस्ते भाव में बेचने के लिये घूम रहा है। टीम द्वारा तस्दीक करने हेतु उस व्यक्ति को टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आवेश उर्फ चीना डकैत उर्फ मोह हनीफ पिता याकूब ठैलेवाला उम्र 22 साल जाति मुसलमान पठान निवासी 113 भिस्ती मोहल्ला सदरबाजार इंदौर का बताया जोपुताई का काम करता है। पूछताछ करने पर उसने थाना हीरानगर क्षेत्र के रामेश्वर महादेव मंदिर श्यामनगर एन एक्स ए से एवं हीरानगर से ही एक गैस की टंकी चोरी करना बताया जिसका थाना हीरानगर से पता करते अप क्र 492/12 धारा 457 380 ताहि एवं अप क्र 393/12 धारा 457 380 ताहि का अपराध पंजीबद्ध होना बताया। थाना एरोड्रम के परमहंस नगर के मंदिर से भी चोरी करना बताया। जो थाना एरोड्रम के अप क्र 595/12 धारा 380 ताहि का अपराध पंजीबद्ध होना बताया। आरोपी की निशादेही से चोरी किया गया कई हजारो का मश्रुका जप्त किया गया। अन्य मंदिर चोरीयों के मामलों में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य वारदातों का पता चलने की संभावना है। उक्त आरोपीें को मश्रुका सहित थाना हीरानगर को वैधानिक कार्यवाही हेतु मय जप्त मश्रुका सहित सुपुर्द किया गया तथा थाना एरोड्रम को भी वैधानिक कार्यवाही हेतु बताया गया।  आरोपी पूर्व में भी चोरी के आरोप में सदरबाजार में पकडा जा चुका है। आरोपी गांजा पीने का आदि है ।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. अवधेश अवस्थी चंदरसिंह, आरक्षक रणवीरसिंह, बसीर खान, जितेन्द्र सेन,अजीत यादव सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment