इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2013- इंदौर शहर में बढ़ते अवैध हथियारों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इन्हे नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जंयतंिसह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा आरोपी 1. मोैह. वसीम पिता नासिरूद्दीन मुसलमान (29) नि भिश्ती मोहल्ला सबाना बाजी का मकान सदरबाजार इन्दौर 2. अंसार खान पिता दिलदार खान मुसलमान (23) नि मदिना मस्जिद के पास आजादनगर हाल असरफी कालोनी खजराना इन्दौर को पकड़ा, तथा आरोपियों के कब्जे से अभी तक दो रिवाल्वर सिक्स राउण्ड, एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस मिले है। आरोपी वसीम की सदरबाजार में लेथ मशीन कीदुकान है। जिसमें कट्टों की नाल में ग्रुप बनाकर मारक क्षमता बढाता है तथा आरोपी पूर्व में भी हत्या के प्रयास में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी के द्वारा बेचा गया अवैध हथियार फिरोज निवासी सदरबाजार से पूर्व में जप्त हो चुका है। आरोपीगण हथियार कहां से लाते हैं इस संबंध में पुछताछ जारी है और भी अवैध हथियार जप्त होने की संभावना है।
उक्त आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सदरबाजार इन्दौर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आरक्षक रणवीरसिंह, बसीर खान जितेन्द्र सेन ,अजीत यादव, सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment