Friday, January 25, 2013

अवैध हथियारों के सौदागर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में

इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2013-इंदौर शहर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने वाहनो की चेकिंग हेतु क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया की टीम को इस हेतु लगाया गया था । दौराने चैकिंग थाना पंढरीनाथ क्षैत्र में वाहन क्र एम एच 15 ई 7348 महेन्द्रा लोगान कार को चैक करने पर उसमें दो व्यक्ति जिनके नाम 1. गणेश पिता प्रतापसिंह उम्र 28 साल नि रविवार कारंजा बेलदार लेन रविवार पेट नासिक महाराष्ट्र 2. मनोज पिता लक्ष्मण बजरे 33 साल नि 3892 अंबिका निवास लामखोडे माला डिंडोरी रोड पंचवटी नासिक महाराष्ट्र के पास से एक देशी पिस्टल मय एक कारतूस तथा एक देशी कट्‌टा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस के बरामद हुये । आरोपियों से पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अवैध कट्‌टे मेहरसिंह पिता जसवंत सिंह चौहान उम्र 45 साल नि लालबाग थाना धामनोद जिला धार से खरीदना बताया था । आरोपियों कीनिशादेही पर मेहरसिंह की तलाश कर उसे पकडा, उसके कब्जे से एक देशी पिस्टत तथा दो कारतूस बरामद किये गये ।
  उक्त आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पंढरीनाथ इन्दौर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपियों को पकडने में टीम के सउनि उमाशंकर यादव, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, ओम सोंलकी, विजयसिंह चौहान, राजभान, आरक्षक रविन्द्रसिंह कुशवाह योगेन्द्रंिसह  का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment