पुलिस खजराना द्वारा दिनांक ०२ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भूरी टैकरी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले पप्पू पिता शंकरलाल दांगी (२५), तथा पप्पू पिता भारतलाल (५१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक ०२ मार्च २०१० को बिदुरनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही ऋषीपैलेस कालोनी इन्दौर निवासी भागीरथ , सन्जू, तथा सूरज को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा दिनांक ०२ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नयापीठा उर्दू स्कूल के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले अनीषखान, मोहम्मद युनुसखान, तथा सुरेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार ८०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक ०२ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मल्हार पलटन इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले संतोष पिता मोहनलाल कसेरा (४८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ हजार १०३ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक ०२ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले राजेन्द्र पिता रामप्रसाद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment