Wednesday, March 3, 2010

तीन लोगो पर प्राणघातक हमला करने वाले चारो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-०३ मार्च २०१०- पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिह भदौरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बाणगंगा रामलखनसिह भदौरिया व उनकी टीम के सउनि उमाशंकर त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक विक्रमसिह, आरक्षक रामखिलावन, लालसिह, व ओमप्रकाश द्वारा तीन लोगो पर प्राणघातक हमला करने वाले चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना बाणगंगा क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १ मार्च २०१० के रात्री १ बजे उमेश पिता मदनलाल पाल (२०) निवासी १५३/२ बाणंगगा इन्दौर, नीरज पिता शिवबालक पाल (२३) निवासी ७७/२ बाणगंगा इन्दौर, तथा नवीन पिता मांगीलाल मोर्य (२४) निवासी १६२/२ बाणगंगा इन्दौर के साथ आरोपी दिनेश पिता घनश्याम कुमावत (२८) निवासी ८६ बाणगंगा इन्दौर, अजय पिता नरसिह पटेल (२१) निवासी २०८ ब्रम्हबाग कालोनी इन्दौर, महेश पिता घनश्याम कुमावत (२७) निवासी ८६ बाणगंगा इन्दौर तथा मुकेश पिता चन्दरसिह परमार (२६) निवासी २०२/२ बाणगंगा इन्दौर ने चाकुओं से प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया, घायलो में नीरज का उपचार एम वाय अस्पताल तथा नवीन का उपचार गोकुलदास अस्पताल में किया जा रहा है। जबकि उमेश को छुट्टी दे दी गई है। पुलिस बाणगंगा द्वारा उमेश पाल की रिपोर्ट पर उपरोक्त चारो आरोपियो के विरूद्ध धारा ३०७/३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया, विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि क्रिकेट खेलते समय गेंद नवीन को लग गई थी, जिसकी शिकायत करने के लिये नवीन गया था, घटना स्थल बाणगंगा कलाली के पास हुए वाद-विवाद में चारो आरोपियो ने चाकुओं से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस बाणगंगा द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी दिनेश, अजय, महेश, तथा मुकेश को गिरफ्तार कर लिया हैं तथा घटना मे प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

No comments:

Post a Comment