इन्दौर-दिनांक ३ मार्च २०१०-आज दिनांक ३ मार्च २०१० को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार में जिलाधीश इन्दौर श्री राकेश श्रीवास्तव द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव के साथ बैठक ली जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वय श्री मकरन्द देउस्कर, एवं श्री डी.श्री निवास वर्मा के साथ सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सभी नगर पुलिस अधीक्षक, समस्त थाना प्रभारी एवं समस्त कार्यपालन अधिकारीगण उपस्थित थे, बैठक के मुख्य रूप से रंगपंचमी के उत्सव के दौरान गैरो के रूट से सम्बधित जानकारियां एकत्रित की गई, गैरो के रूट में आने वाले संवेदनशील स्थानो पर चर्चा कर किन-किन स्थानो पर विशेष पुलिस व्यवस्था किस-किस प्रकार से रखी जाये,इस सम्बध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। रंगपंचमी के अवसर पर जगह-जगह सी.सी.टी.वी. कैमरो द्वारा संवेदनशीन स्थानो पर विशेष नजर रखी जावेगी, एवं गैरो की जगह-जगह पर बिडियो शूटिंग व फोटोग्राफी कराकर असामाजिक तत्वो एवं अपराधिक प्रवृतियों के व्यक्तियो पर विशेष नजर रखी जावेगी।
पुलिस द्वारा जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस के पिकेट्स लगाये जाकर थानो की मोबाइलो एवं अन्य अस्थाई मोबाइलो द्वारा सत्त पेट्रोंलिंग की जावेगी, जिसमें पुलिस अधिकारियो के साथ- साथ कार्यपालन दण्डाधिकारी भी रहेगें, संवेदनशील स्थानो पर पुलिस के विशेष आर्म्ड पिकेट्स तैनात किये जावेगे। इसके अतिरिक्त संवेदनशील स्थानो के चारो ओर ऊंची- ऊंची इमारतों पर भी पुलिस की विशेष व्यवस्था रहेगी जिसमें पुलिस जवानो के पास आर्म्स के साथ-साथ दूरबीनें भी रहेगी। पुलिस को अगर कहीं कोई शरारती तत्व नजर आता है तो उसके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
No comments:
Post a Comment