इन्दौर-दिनांक
13 जुलाई 2016-इन्दौर
शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातोंप र अंकुश लगाने के लिये, अपनेमुखबिर
तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही के निर्देश, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले से सभी अधिकारियों
को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा दो वाहन चोरों को चोरी के चार दोपहिया वाहन सहित पकड़ने में
सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना आजादनगर की टीम द्वारा मुखबिर की
सूचना के आधार पर दो शातिर वाहन चोरों 1. करामात
उर्फ कम्मु पिता अब्दुल कय्युम (26) निवासी इंद्राएकता नगर पुरानी कलाली के
पास इंदौर तथा 2.़ अभिषेक उर्फ भुरा पिता श्यामबाबू
गुप्ता (20) निवासी 70 बी
चंद्रेश्वरी धाम बांगडदा रोड़ थाना एरोड्रम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी करामात
के कब्जे से तीन गाड़िया जिनके नंबर 1. एमपी/09/एनएस-3407
हीरों होंडा पेशन, 2 एमपी/09/एसएन-9170
एक्टीवा एवं 3. हीरो होंडा पेशन प्रो क्रं. एमपी/09/क्यूजी-4462
तथा आरोपी अभिषेक उर्फ भूरा के कब्जे से एमपी/09/एनझेड-4234
नम्बर की से एक हिरोहोंडा मोटरसायकिल जब्त की गई हैं। अभी उक्त मामले का मुखय वाहन
चोर फरार है जिसके मिलने पर औऱ भी गाडिया मिलने की उम्मीद है। चोरों द्वारा उक्त
वाहन जैल रोड थाना एमजीरोड तथा रिजनल पार्क थाना भंवरकुआं से चोरी करना बताया।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसें
अन्य वाहनो एवं वारदातों के संबंध में पूछातछ की जा रही है।
उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व
में उनि एस.एस. चौहान, प्रआर. प्रवेश सिंह बिसेन, आर.
राजकुमार तथा आर. विश्वास का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment