Wednesday, July 13, 2016

शहर मे वाहन चोरी को अंजाम देने वाले, देवास के कंजर गिरोह के दो सदस्य, पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से करीब 3 लाख 50 हजार रूपए कीमत के 09 दोपहिया वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2016-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री सतांेष कुमार सिंह द्वारा जिले से सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा वाहन चोरी करने वाले कंजर गिरोह के दो सदस्यो को चोरी के 9 दोपहिया वाहन सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।                  
            थाना प्रभारी लसुडिया आर.डी.कानवा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की देवास नाका चौराहे के पास दो संदिग्ध व्यक्ति वारदात करने के फिराक मे घूम रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आसपास तलाश करते बापूगांधीनगर मे दो संदिग्ध लडके दिखे जिन्हे रोककर पूछताछ करते कोई संतोषजनक जवाब ना मिलने से थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ पर उन्होने अपना नाम विकासपिता अनोखी लाल कंजर (21) निवासी ग्राम पिपलरवा जिला देवास तथा अवित पिता मुकेश कंजर (22) निवासी ग्राम कुमरिया थाना पिपलरवा जिला देवास का होना बताया। उक्त दोनो संदिग्ध पिपलरवा क्षेत्र के कंजर होने से शहर से चोरी जा रहे वाहन के संबंध मे पूछताछ करते दोनो ने वाहन चोरी करना कबूल किया व चोरी किये गये वाहनो को पप्पू ढाबा सोनकच्छ एवं पिपलरवां कंजर डेरे मे रखा होना बताया।
उक्त जानकारी के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना लसूडिया की  एक टीम आरोपियो द्वारा बताये स्थान पर पहंची, जहाँ आरोपियो की निशादेही से त्रिपाल व घास की आड मे छिपाकर रखी गई, सात मोटर सायकले एवं एक होण्डा एक्टिवा व होण्डा मेस्ट्रो इस प्रकार कुल 09 दोपहिया वाहन कीमती करीबन 3.50.000/- रुपये के जप्त कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।

          उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया श्री आर.डी.कानवा एवं उनकी टीम के उनि. जितेन्द्र सिहं जादौन, सउनि. संजय सिहं भदौरियाप्रआर. 3134 सन्तोष बामनिया, आर. 803 राकेश रायपुरिया, आर. 3300 मुनेश बैस, आर. 2614 महेशप्रजापति तथा आर. 538 देवेन्द्र सिहं तोमर की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment