इन्दौर-दिनांक
09 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में आगामी त्यौहारों डोल ग्यारस, गणेश
उत्सव/अनंत चतुर्दद्गाी चल समारोह आदि के दौरान, शहर
में सुरक्षा व पुलिस व्यवस्था को मद्देनजर रखते हए, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में आज
दिनांक 09.09.16 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर, सभागार
में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर, श्री
डी. कल्याण चक्रवर्ती, पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर, श्रीमती
मोनिका शुक्ला, अति. जिला दण्डाधिकारीद्वय श्री दिलीप
कुमार एवं अजय शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय
जैन, नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली श्रीमती
प्रभा चौहान, अनुविभागीय अधिकारी श्री संतोष टैगोर
एवं अनिल बनवारिया तथा अखाड़ो एवं झाकियों के संचालकगण उपस्थित रहे। इस दौरान
अधिकारीगणों द्वारा डोल ग्यारस एवं अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में झाकियों एवं
अखाड़ों को व्यवस्थित रूप से निकालने हेतु निम्न निर्देश दिये गये-
·
सभी झाकियां अपने-अपने निर्धारित क्रम
में, सही समय पर शाम 6 बजे अपने स्थान पर लग जावें।
·
अखाडे़ सिर्फ अपने-अपने स्वागत पांडालो
के सामने ही अपना प्रदर्शन करेगें तथा इनके प्रदर्शन का समय सिर्फ चार मिनिट
निर्धारित किया गया है।
·
अखाड़ो द्वारा किसी भी जोखिम भरे खेल का
प्रदर्शन नहीं किया जावेगा।
·
अखाड़ो द्वारा किसी भी प्रकार के
प्रतिबंधित हथियारों को लेकर नहीं चलेगें।
·
अखाड़ो के संचालकों द्वारा स्वंय ही
डीजे न बजाने का निर्णय लिया गया हैं।
·
अखाड़ो एवं झाकियों के व्यवस्थित एवं
सुचारू रूप से संचालन हेतु, पर्याप्त
संखया में वॉलियंटियर की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये है।
No comments:
Post a Comment