Saturday, October 7, 2017

नाबालिक का अपहरण करने वाला आरोपी, पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना लसूड़िया पर दिनांक 04.10.17 को फरियादी सुनील पिता गुमान सिहं मालवीय उम्र 35 साल निवासी भवंस स्कूल के सामने तुलसी नगर इन्दौर ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, फरियादी की 17 साल की नाबालिक लड़की निरंजनपुर भण्डारे मे गई थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति अपने साथ भगाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना लसुडिया द्वारा अपराध क्रमांक 696/2017 धारा 363,366 भादवि एवं 11/12 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
         प्रकरण में नाबालिक के अपहरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल अपह्‌र्ता को दस्तयाब करने व आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो पर पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वमी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-02 श्री मनोज राय के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर की विशेष देख रेख में, थाना प्रभारी लसुडिया श्री राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व मे अपहर्ता की पतारसी वआरोपी को पकड़ने हेतु एक टीम का गठन कर, उसे योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। 
         पुलिस टीम के द्वारा लगातार अपहर्ता की तलाश मे क्षिप्रा व इन्दौर शहर के सभी संभावित स्थानो पर तलाशी की गयी लेकिन कोई सुराग नही मिल रहा था। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, भालू बंजारा जो तुलसी नगर मे झोपडी मे रहता है, उसके पास ही अपहर्ता है। मुखबिर की सूचना पर संदेही भालू उर्फ इकेश पिता उमेश चौहान जाती बंजारा उम्र 18 साल नि. तुलसी नगर इन्दौर को थाने लाकर पूछताछ की गयी तो, पूछताछ के दौरान वह पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा। संदेही भालू के द्वारा बताये गये स्थानो पर टीम द्वारा सर्चिंग करवाई गयी लेकिन कोई सफलता नही मिली। संदेही से मनोवैज्ञानिक तरीके से व विश्वास मे लेकर थाना प्रभारी लसुडिया द्वारा पूछताछ की गई तो उसने बताया की मैने उक्त लड़की को अपनी मोटर सायकल मे बैठाकर ले गया था जिसे इधर उधर घूमाता रहा एवं आज उसे अपने घर तुलसी नगर छोडा है। जिस पर टीम द्वारा अपहर्ता को आरोपी भालू के घर से बरामद किया गया तथा आरोपी भालू उर्फ इकेश को गिरफ्तार किया गया। 
        उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मेंथाना प्रभारी लसूड़िया श्री राजेन्द्र सोनी व उनकी टीम के उनि. रमेश चौहान, उनि. अनिता सिहं, उनि. दीपक शर्मा, सउनि. राकेश चौहान, सउनि. श्रीराम परमार, प्रआर. भारतसिहं, आर. शैलेन्द्र मीणा तथा आर. जयदीप का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment