Saturday, October 7, 2017

घर के सामने से कार चुराने वाला आरोपी, कार सहित पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2017-शहर मे हो रही वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगानें व वाहन चोरों को पकडनें हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-02 श्री मनोज राय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा एक कार चुराने वाले आरोपी का कार सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
         पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.09.17 को फरियादी विकास पिता महेशचन्द्र नामदेव उम्र 31 साल नि. 600 सिलिकान सिटी इन्दौर ने थाना लसुडिया पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, मेरी इंडिका कार क्रमांकएमपी-09/सीके-1136 को मकान नम्बर 906 सेक्टर-आर महालक्ष्मी नगर इन्दौर के सामने खडी की थी, जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 642/2017 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
       उक्त प्रकरण में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत सिहं राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी लसूड़िया व उनकी टीम को दौराने विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति बिना नम्बर की सफेद इंडिगो कार लेकर बाम्बे हॉस्पीटल के पास रिंग रोड पर खडा है जो संदिग्ध लग रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहाँ एक व्यक्ति बिना नम्बर की सफेद इंडिका कार लेकर खडा था, उक्त संदिग्ध व्यक्ति से कार के कागजात के बारे मे पुछताछ करते नही होना बताया और बोला की यह मेरी स्वंय की गाडी है। तत्पद्गचात मैकेनिक को बुलाकर इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर को चेक करवाया गया, जिस पर से उक्त वाहन थाना लसुडिया के अपराध क्रमांक 642/2017 धारा 379 भादवि मे चोरी होना पाया गया । इस संबंध मे जब संदेही से कडाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया 15-20 दिन पहले यह वाहन महालक्ष्मी नगर से चुराना था।बाद सदर अपराध का मश्रुका होने से संदेही गुलसिहं पिता भीमसिहं उम्र 24 साल ग्राम सांगली तह. भीकनगाँव जिला खरगोन हाल 915-आर महालक्ष्मीनगर इन्दौर को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से टाटा इंडिका कार नं. एमपी-09/सीके-1136किमती 4.25.000 /- रुपये को जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
          उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया श्री राजेन्द्र सोनी व उनकी टीम के उनि. अनिता सिहं, प्रआर.2634 नाथूराम यादव तथा आर. 3300 मुनेश बैस की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment