इन्दौर-दिनांक
08 अक्टूबर 2017 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 अक्टूबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
05
आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 07 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 09 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गैर
जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 55 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 08 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अक्टूबर 2017 को
03 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 55
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में,
न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07
अक्टूबर 2017 को 19.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर-4 पंचमोरी पुल इंदौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, रूस्तम का बगीचा मालवा मिल इंदौर निवासी अनिल
पिता घनश्याम शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500
रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2017 को 20.15
बजें, ग्राम भानगढ़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
भानगढ़ इंदौर निवासी नितिन पिता अशोक सेनवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे
से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 07
अक्टुबर 2017 को 09.30 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर ब्रज विहार होटल के सामने आईटीआई चौराहा इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 81 खातीपुरा इंदौर निवासी हेमंत उर्फ
हेमराज पिता मोहनलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टुबर 2017 को 11.35
बजें, मेट्रो टावर के सामने विजय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
289
तंजीम नगर खजराना इंदौर निवासी छोटू पिता अब्दुल मजीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 08 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य मेंपुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम)
श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 अक्टूबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
06
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 08 अक्टूबर 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2017 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 17
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
13
गिरफ्तारी तथा 57 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 08 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अक्टूबर 2017 का
13 गिरफ्तारी तथा 57 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्टतामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 07
अक्टूबर 2017 को 17.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मांगलिया से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, संतोष पिता चंदरसिंह प्रजापत तथा रामचरण पिता
भागीरथ मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें नगदी व
ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब व
भांग सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 07
अक्टूबर 2017 को 17.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम छोटा बेटमा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, छोटा बेटमा इंदौर निवासी हरिसिंह पिता हुकमसिंह कुशवाह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1360 रूपयें कीमत की 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2017 को 17.15
बजें, कड़ाबिन लाल मंदिर के पास से अवैधभांग ले जाते/बेचते हुये मिलें,
रामगंज
जिंसी इंदौर निवासी दीपक शर्मा पिता तुलसीराम शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से आधा किलो अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 07 अक्टुबर 2017 को 22.15 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर देशी कलाली केट रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, 1411 डी सुदामा नगर इंदौर निवासी अभिषेक पिता स्व.
दिलीप माले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment