Sunday, May 1, 2011

अवैध हथियार सहित ०९ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०१ मई २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को २१.०० बजे श्रीराम नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रूकमणी नगर इंदौर निवासी विट्ठल पिता किषोर त्रिपाठी (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक १२ बोर का देषी कट्टा बरामद किया गया।
          पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेषन के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी गणेष पिता बलराम धानक (२३) तथा लुनियापुरा इंदौर निवासी सोनू उर्फ वसूली पिता रामप्रसाद लुनिया (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को सांवेर क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रिंगनोदिया निवासी मदन पिता सुखराम मोची (२५) तथा महाराष्ट्र निवासी हरिप्रसाद पिता रंगनाथ बरगुन्दा (३८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को २०.२५ बजे मुखर्जी नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भागीरथपुरा इंदौर निवासी ताराचंद्र पिता दुलीचंद्र पराग (५२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १०.३० बजे विपुल चौक इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गणराज नगर निवासी महेष पिता नारायण शर्मा (४९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १४.१० बजे बूढ़ी बरलाई से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सलीम पिता मांगूनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १७.३० बजे मेडीकेप्स चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ऋषि पैलेस कॉलोनी निवासी कदम पिता बालाराम गोयल (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment