इन्दौर - दिनांक ०१ मई २०११- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जूना रिसाला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुमीत पिता राकेष कौषल (१९) तथा गफूर खॉ की बजरिया निवासी भारत पिता किषन भोई (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४३० रूपये कीमत की ४१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १७.३० बजे सेक्टर डी सुखलिया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले भवानी नगर इंदौर निवासी पप्पू पिता सजनसिंह राजपूत (५३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की १५ हॉफ देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १३.१५ बजे आनंद नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कालू पिता राधेलाल (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १४.०० बजे डबल चौकी से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अमित पिता रमेष कौषल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १३.१५ बजे आनंद नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कालू पिता राधेलाल (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १४.०० बजे डबल चौकी से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अमित पिता रमेष कौषल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment