Monday, February 5, 2018

शराब तस्करी के प्रकरण में फरार चल रहे दस हजार रूपये के ईनामी बदमाश को, क्राईम ब्रांच इंदौर ने किया गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा विभिन्न प्रकरणों मे फरार चल रहे ईनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा शहर के फरार आरोपियों के बारे मे जानकारी हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना बड्‌गोंदा के फरार आरोपी सुनील पाटीदार उर्फ मड़ु पिता राम गोपाल पाटीदार उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम गवली पलासिया तहसील महू को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी सुनील ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2017 में थाना बड्‌गोंदा के अपराध क्र 112/17 आबकारी एक्ट मे फरार हुआ था। थाना बड़गौदा क्षेत्रांतर्गतकरीब 9 माह पूर्व थाना बड्‌गोंदा पुलिस द्वारा सागर चौपाल के सामने घनश्याम पाटीदार के खेत मे बने कमरे से करीब 800 पेटी अँग्रेजी शराब पकड़ी गयी थी जिसमे संजय कुमार पाण्डेय, नवदीप जायसवाल व सुनील पाटीदार का नाम सामने आया था। घटना दिनांक से ही तीनों आरोपी फरार हो गये थे बाद मे संजय पाण्डेय एवं नवदीप को पुलिस ने पतासाजी कर गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी सुनील पटीदार उर्फ मड़ु घटना दिनांक से ही फरार होकर उज्जैन, भोपाल ,इंदौर व वाराणसी (बनारस) मे अपने एक मित्र के यहां फरारी काट रहा था, जिसे क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर गांधी हाल इंदौर के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को पुलिस थाना बड़गौदा के प्रकरण क्र 112/17 आबकारी एक्ट में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना बड़गौंदा के सुपुर्द किया गया है।

आरोपी सुनिल पाटीदार एक आदतन अपराधी है, जो पूर्व में थाना बड्‌गोंदा द्वारा कई बार सट्टा व जुआ एक्ट के प्रकरणों मे जेल में निरूद्ध कराया जा चुका है।आरोपी सुनील पर करीब एक दर्जन अपराध दर्ज है तथा एक बार जिला बदर भी हो चुका है।



No comments:

Post a Comment