Friday, March 25, 2011

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ मार्च २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १६.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संजय नगर राऊ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले मायाराम पिता जंगलिया मानकर (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १३.२५ बजे मायाखेडी चौपाटी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाबू पिता जगन्नाथ भील (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई। ।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १४.२० बजे विजयश्री नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सचिन पिता दगडू चौहान (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रू कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १४.१५ बजे साजन नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले पवार नगर काकड निवासी रामनाथ पिता बंदू राठौर (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १७.४० बजे काकडिया बोर्डिया से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले छतरसिंह पिता धूलजी (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपये कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को ०९.०० बजे सुमेरा कुऑ मानपुर के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राकेष पिता माधो भील (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१० रूपये कीमत की ०७ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १४.३० बजे पटेल नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले किषोर पिता मुकुन्द जाटव (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १९.०० बजे बाणगंगा मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से भांग बेचते हुए मिले कुम्हारखाडी इंदौर निवासी सचिन पिता दुर्गाप्रसाद तिवारी (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ३०० ग्राम भांग बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment