Friday, March 18, 2011

दो मोबाईल लूटेरे क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार, ३० मोबाईल हेंडसेट बरामद


इन्दौर - दिनांक १८ मार्च २०११- अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेष चन्द जैन को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो बदमाष सन्नी एवं चीना मोटर सायकल से राहगीरों को चाकू अड़ाकर लूट की वारदात काफी समय से कर रहे है तथा वे दोनों इस समय बंगाली चौराहे की तरफ पुनः मोबाईल लूटने की नीयत से घूम रहे है सूचना पर तत्काल उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह को कार्यवाही सुनिष्चित करने हेतु निर्देषित किया गया । निर्देष के पालन में उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के मार्ग दर्षन में उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया एवं टीम के प्र.आर. दीपक पंवार ,रजाक खान एवं आर. दिनेष सरगैया को कार्यवाही हेतु लगाया गया । टीम द्वारा निर्देष प्राप्त कर तत्काल रवाना होकर बंगाली चौराहे तरफ पंहुचकर सन्नी एवं चीना की तलाष आसपास करने पर मुखबिर द्वारा बताया गया कि दोनों बंगाली चौराहे पर स्थित शराब की दुकान के सामने बाईक लेकर खडे है । टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुऐ दोनों बदमाषों को पकडने में सफलता हासिल की । दोनों से उनके नाम पते पूछने पर उन्होंने अपना नाम १. नीलेष नामदेव उर्फ कांचा उर्फ नोकिया उर्फ चीना पिता मुन्नालाल नामदेव निवासी कालानी नगर इंदौर २. सन्नी पिता संजय सनान्से निवासी ८६ हुकुचन्द कालोनी इंदौर बताया ।
                 पुलिस द्वारा दोनों बदमाषो की तलाषी लेने पर इनके पास से दो-दो मोबाईल मिले ,तब दोनों बदमाषों को थाना पलासिया ले जाकर सघन पूछताछ करने पर दिनांक २६/२/११ की रात्री में फरियादी लोकेष पटेल को मनोरमागंज में चाकू मारकर मोबाईल लूट की वारदात करना स्वीकार किया साथ ही दोनों बदमाषों ने इसी प्रकार मोबाईल लूटने की कई अन्य वारदात कराना भी स्वीकार किया । दोनों बदमाषों की निषादेही पर उनसे अभी तक कुल ३० मोबाईल हेंडसेट बरामद किये जा चुके है एवं घटनाओं में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं चाकू बरामद किये गये है। अग्रिम कार्यवाही थाना पलासिया पुलिस द्वारा की जा रही है । इनसे अभी और भी मोबाईल लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

No comments:

Post a Comment