Thursday, May 10, 2012

गोलू उर्फ विश्वजीत की हत्या का चंद घंटो में पर्दाफाश, दोस्त ही निकले दोस्त के हत्यारे

इन्दौर -दिनांक 10 मई 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई मनोहर ने बताया कि आज दिनांक 10.05.12 को फरियादी संतोष ठाकुर पिता मोहनसिंह ठाकुर (23) निवासी ग्राम बड़नगर जिला उज्जैन हाल मुकाम वैभव लक्ष्मी नगर थाना खजराना इंदौर ने सूचना दी कि उसके छोटे भाई गोलू उर्फ विश्वजीत पिता मोहनसिंह ठाकुर उम्र 15 साल निवासी सदर की लाश, भूसा मंडी ग्राउन्ड नाले के किनारे बाउन्ड्री वाल के पास कल्पकामधेनू नगर इंदौर में पड़ी है, जिसके सिर, मुॅह, कपड़े खून से सने हुये है तथा सिर मुॅह पर चोटे है, जिसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी है। उसने बताया कि उसके दोस्त बंटी निवासी पटेल नगर इंदौर, निक्की भदौरिया, निवासी पटेल नगर, आकाश ने पत्थरो से कुचल कर हत्या कर दी है क्योकि उनका पहले भी विवाद हुआ था। सूचना पर अपराध क्रं. 373/12 धारा 302,34 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर, पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी श्रीनिवास वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मनोज कुमार राय, नगर पुलिस विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में घटनास्थल का निरीक्षण एवं मृतक के घरवालों एवं दोस्तो से पूछताछ की गई तथा संदेही 1. बंटी उर्फ सौरभ पिता हनुमंतलाल राय निवासी 41 पटेल बाग कॉलोनी इंदौर, 2. निक्की उर्फ निर्दोश पिता दिलीपसिंह भदौरिया निवसाी 654/3 मालवीय नगर इंदौर, 3. आकाश पिता राजू जोनवाल निवासी 29 जय अंबे बाग कॉलोनी इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने मृतक गोलू की हत्या पत्थरो से कुचलकर करना कबूल किया। हत्या का कारण बताया कि मृतक गोलू, आरोपी बंटी उर्फ सौरभ की मॉ पर गलत नियत रखता था इसी कारण से बंटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोलू ठाकुर की हत्या की है।
    इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी विजयनगर कमल जैन, सउनि आर.एस. डण्डोतिया, प्रआर. अनिल कुमार, जयप्रकाश चौबे, कप्तानसिंह, राकेश तिवारी, आरक्षक शेलेन्द्र पंवार, सुरेश, जितेन्द्र सिंह तथा गोविन्द का सराहनीय योगदान रहा, जिन्होने तत्काल घटना के चंद घंटो के बाद ही उक्त आरोपीगणो को गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफाश किया।

No comments:

Post a Comment