o
आरोपियों से 01
पिस्टल, 01 रिवाल्वर व 02 कारतूस तथा 01
चाकू किया बरामद।
o
आरोपियों से जप्त हथियारों के स्त्रोत
के संबंध में की जा रही है सघन पूछताछ।
इन्दौर दिनांक 03 फरवरी 2021 - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन श्री योगेश देशमुख तथा पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी द्वारा अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व, जोन 2 श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर द्वारा अनुभाग खजराना के पुलिस बल के साथ प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम में थाना कनाड़िया पुलिस ने कल दि 02.02.2021 को प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से 03 व्यक्तियों को अवैध शस्त्र लिए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कनाड़िया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कनाडिया ब्रिज के पास स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के सामने से आरोपी रामेश्वर पिता हुकुमचंद कनाडे उम्र 32 साल निवासी पालदा थाना भवरकुआ इंदौर को एक 32 बोर पिस्टल व एक कारतूस लिए तथा शिव मंदिर के पास, कनाडिया रोड से आरोपी राहुल पिता रमेश को कुलारे उम्र 30 साल निवासी नायता मुंडला थाना तेजाजी नगर, इंदौर को एक 32 बोर रिवाल्वर व एक कारतूस लिए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।इसी प्रकार एक अन्य आरोपी दीपक पिता गोवर्धन सोलंकी उम्र 27 साल निवासी अजडाबदा थाना भाटपचलाना उज्जैन को एक चाकू अवैध रूप से लिए हुए गिरफ्तार किया गया है।
आग्नेय शस्त्रों सहित गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कनाडिया पुलिस द्वारा हथियारों के स्त्रोत आदि के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में प्रआर मनोज हिरवे,
प्र
आर संजय देशला, प्र आर आनंद कुमार, आर प्रदीप पटेल,
आर
मनोज पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment