·
आरोपियों के कब्जे
से कुल 03 अवैध हथियार बरामद।
·
हथियार बनाकर
सप्लाय करने वाला खरगौन का सिकलीगर भी धराया।
इंदौर- 3 फरवरी 2019- शहर इंदौर में अवैध
हथियारो की खरीद/फरोख्त,
परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के
लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही
करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस
को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)
श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की
टीम को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया
था।
क्राईम ब्रांच इन्दौर पुलिस की टीम
द्वारा अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से अवैध हथियारों की तस्करी एवं हथियार रखकर
लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपियों के संबंध में छानबीन की गई जिसमें यह बात
प्रकाश में आई कि खरगोन जिले के सिकलीगरों द्वारा अवैध हथियार बनाकर इंदौर शहर के
आसपास के सामावर्ती ईलाकों में बेचना प्रारंभ कर दिया है। इन सिकलीगरों पर निगाह
रखने के लिये क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया जाकर पतासाजी
की गई जिसके बाद पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि खरगौन का एक सिकलीगर इंदौर
शहर में कहीं अवैध हथियारों की डिलीवरी देने के लिये आ रहा है प्राप्त सूचना पर
त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना भंवरकुआ पुलिस एवं क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम
द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये थाना भंवरकुआ क्षेत्र से अवैध हथियारों की डिलीवरी
देने आये *सिंकलीगर,
तोपसिंह पिता चतरसिंह निवासी ग्राम
ढसली थाना चेनपुर जिला खरगौन* को पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 12 बोर का अवैध देशी
कट्टा बरामद हुआ जिसे पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया जाकर अवैध देशी कट्टा
विधिवत् जप्त किया गया। आरोपी तोपसिंह पूर्व में भी अवैध हथियार बेचने के अपराध
में पकड़ा जा चुका है। आरोपी तोपसिंह से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई जिसमें उसने
बताया कि मोनू नामक व्यक्ति को अवैध हथियार की आवश्यकता होने पर वह इंदौर हथियार
सप्लाय करने आया था तथा वह मोनू को हथियार की डिलीवरी दे चुका है।
तोपसिंह से प्राप्त जानकारी के आधार
पर *मोनू पिता राधेश्याम जोशी*, को थाना
द्वारकापुरी एवं क्राईम ब्रांच इंदौर की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुय
धरदबोचा, जिसके कब्जे से भी एक 12 बोर का देशी कट्टा
बरामद हुआ। आरोपी मोनू से हुई पूछताछ में पुलिस को ज्ञात हुआ था कि आरेापी मोनू ने
पूर्व में कन्हैया नामक व्यक्ति को एक कट्टा 8000/- रू में बेचा था
जोकि फूटी कोठी स्थित अक्षत मेरिज गार्डन में साफ सफाई का काम करता है, प्राप्त जानकारी के
आधार पर थाना छत्रीपुरा एवं क्राईम ब्रांच इंदौर की संयुक्त कार्यवाही में
*कन्हैया पिता रामचरन पंसोदिया निवासी ऋषि पैलेस,* द्वारकापुरी को
पकड़ा गया जिसके कब्जे से भी एक 12 बोर का कट्टा बरामद
हुआ है। आरोपी मोनू थाना द्वारकापुरी के अन्य आपराधिक मामलों में पूर्व में भी
आरोपी रहा है जिस पर कई मामले पंजीबद्ध हैै। मोनू, ड्राइवरी का कार्य
करता है तथा लोगों को डराने धमकाने एवं क्षेत्र में अपना रौब जमाने के लिये अवैध
हथियार अपने पास रखता था।
आरोपी कन्हैया पर भी पूर्व में थाना छत्रीपुरा में हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने, व मारपीट के प्रकरण
पंजीबद्ध किये गये हैं जिसमें वह कई बार जेल भी जा चुका है। आरोपी कन्हैया आदतन्
आपराधिक प्रवृत्ति का है जोकि वारदात करने के उद्दे्श्य से अपने पास अवैध हथियार
रखता था, आरोपी कन्हैया हथियार दिखा कर अपने
साथियों व आसपास के क्षेत्र में गुंडागर्दी करना व डराने धमकाने जैसे कृत्य करता
था।
विगत कुछ वर्षो में हुई आपराधिक
वारदातों में जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातों में ज्यादातर अवैध हथियारों की
सप्लाई शहर की सीमा से जुडे़ अन्य जिलों से की जाती रही है। इसी के मद्देनजर
क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त तीनों
बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 03 अवैध हथियार बरामद
किये गये। इस कार्यवाही में थाना द्वारकापुरी, थाना छत्रीपुरा, थाना भंवरकुआ के
द्वारा क्राईम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडे़
जाने में योगदान प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। इस प्रकार
क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा लगातार जारी कार्यवाही से शहर में कुख्यात अपराधियों
द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग करने से होने वाली घटनाओं में कमी की संभावना
है।
No comments:
Post a Comment