इन्दौर-दिनांक
03 फरवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 फरवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 79 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
13
आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 03 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02
फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13
आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 96 जमानतीवारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 03 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 फरवरी 2019 को 03
गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 96 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऐं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 फरवरी 2019-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02
फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान और तंजीम नगर
मुर्गी केंद्र खजराना सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, तीसरी
गली गौहर नगर खजराना निवासी रफीक कुरैशी और तेला गली जल्ला कालोनी खजराना निवासी
वसीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त
कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 02 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मालवा मिल अनाज मंडी के पास और परदेशीपुरा इन्दौर सें सट्टे की गतिविधियों मे
लिप्त मिलें, 4/5 सहयोग नगर धार रोडनिवासी आबिद हुसैन पिता
अब्दुल रसीद और 45/5 परदेशीपुरा निवासी सूरज पिता सत्यनारायण खटकें
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02
फरवरी 2019 को 18.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
भाग्य लक्ष्मी कालोनी इन्दौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 22
भाग्य लक्ष्मी कालोनी निवासी सजंय पिता विठलराव घोरपडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 02
फरवरी 2019 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईटी
पार्क चौराहा सुलभ शौचालय सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए
मिलें, राजकुमार पिता मोहन चौहान, देवकरण पिता नंदराम चौहान, मोरध्वज
पिता नेपालसिंह ठाकूर, राजू पिता नेपालसिंह ठाकूर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 700 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
02 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सीतलेश्वर माताजी मंदिर और स्वामीजी बगीची कडीलपुरा सें ताश पत्तोंके द्वारा हार
जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अशोक पिता लक्ष्मण, मुकेश
पिता रामलाल शर्मा, मांगीलाल पिता रामचंद्र वर्मा, मोहित
पिता मोहनलाल शर्मा और रवि पिता किशोरीलाल, मोहन पिता
मुन्नालाल, तेजकुमार पिता कमल कौशल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 06
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 फरवरी 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02
फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमर टेकरी नालें के पुल के
पास और राष्ट्रीय मटन की दुकान इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
144
पाटनीपुरा इन्दौर निवासी पप्पु पिता राजबहादुर और 206 विराटनगर
सुसाखेडी निवासी सोहन पिता कालूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02
फरवरी 2019 कों 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया
रोड उर्दू स्कुल के पास खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
222हीना
कालोनी खजराना इंदौर निवासी हमीद पिता कल्लु खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02
फरवरी 2019 कों 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया
रोड उर्दू स्कुल के पास खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
222
हीना कालोनी खजराना इंदौर निवासी हमीद पिता कल्लु खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
02 फरवरी 2019 को 12.30 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर 13 कडाबिन इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, 13 कडाबिन मल्हारगंज निवासी सत्यनारायण पिता
लक्ष्मीनारायण यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक
02 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
चाणक्यपुरी चौराहा मेन रोड और दशहरा मैदान इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, 116 आशियाना पैलेस चदंन नगर निवासी मुकेश पिता चदंन बागवानी और ई सेक्टर
सुदामा नगर निवासी राजकुमार पिता सरजूमौर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 फरवरी 2019- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
02 फरवरी 2019 कों 23.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के बाहर इमली बाजार इन्दौर से सार्वजनिक
स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 30 बक्षीबाग कालोनी निवासी नितीन पिता
नंदकिशोर को पकडा गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 02
फरवरी 2019 कों 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया
बसेरा गांधीनगर इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, गांधीनगर
निवासी सचिन पिता ओमप्रकाश को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 फरवरी 2019-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02
फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुननगर शासकिय स्कुल के
सामनें और दुबे की भमौरी बजरंग नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
749/19 मेघदुत नगर निवासी रोहित पिता विक्रम सिंह धनगर और दुबे की भमौरी
बजरंग नगर निवासी संस्कार पिता विनीत खंडेलवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 02
फरवरी 2019 को 22.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होल्कर
साइंस कालेंज के पीछें वालें गेट के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
तोपसिंह
पिता चतरसिंह चावला निवासी आशिष पिता जमनाप्रसाद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
02 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बंदी छोड की दरगाह के पास लाल बाग मेन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
कन्हैय्या
पिता रामचरण धनक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व
आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment