Saturday, February 2, 2019

आई बस में युवती के बैग से गहने चुराने वाला गिरोह, पुलिस थाना भंवरकुआं की गिरफ्त में।



दोनों आरोपिया बहनों ने अपने पति के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम।

इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2019- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बैग/पर्स, मोबाइल व कीमती सामान चुराने वाले अपराधियों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) श्री सूरज कुमार वर्मा व अति. पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) जोन-1 श्री गुरूप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में, पुलिस थाना भंवकरुआं द्वारा आई बस में एक युवती के बैग से सोने के जेवरात चुराने वाली एक गैंग को मय माल मश्रुका के पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.01.19 को आईबस मे से फरियादिया प्रीति राजपूत के पर्स  से  किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गहने चोरी किए गए थे। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना भंवरकआं पर  अपराध क्र. 80/19 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त घटना पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री कैलाश मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजय शुक्ला द्वारा एक टीम गठित कर, आरोपियों की पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। टीम द्वारा विवेचना के दौरान आईबस मे लगे सीसीटीव्ही फुटेज व जानकारी के आधार पर संदिग्धों की पतारसी की गयी, जिसमें कुछ संदिग्ध महिलाओ को देखा गया। जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध महिलाओ की पतारसी करते, दुर्गानगर थाना राजेन्द्र नगर की होना ज्ञात हुआ। टीम द्वारा जिनकी पतारसी करते हुए, आरोपियों- 1. ममता पति राहुल तलवार उम्र 19 वर्ष, 2. सुमन पति राहुल तलवार उम्र 21 वर्ष तथा राहुल पति देवेन्द्र तलवार उम्र 24 वर्ष, तीनों निवासी दुर्गा नगर, थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ पर आई बस में युवती के बैग से गहने चोरी करना कबूल किया है, जिनसे चोरी गया सोने के जेवरात मश्रुका कीमती करीबन 200000 रू बरामद किया गया है। उक्त दोनों आरोपिया बहने है और दोनों का पति एक ही है। इन्होने ही आपस में मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों आदि केसंबंध में पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री संजय शुक्ल व उनकी टीम की उनि सीमा धाकड, परि. उनि. नेहा ओरा जैन, आर. प्रदीप, आर. राहुल, आर.सुधीर की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment