Saturday, February 2, 2019

अपने आप को मानव अधिकार आयोग का अध्यक्ष बताने वाला निकला अवैध शराब तस्कर । आरोपी राजा उर्फ राजेन्द्र ठाकुर को, पुलिस थाना गौतमपुरा ने 09 पेटी अवैध देशी शराब व इन्डिगो कार के साथ किया गिरफ्तार।



इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2019- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र अवैध शराब जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) श्री सूरज कुमार वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री धर्मराज मीणा के मार्ग दर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब का कार से परिवहन करते हुए, मिलें एक आरोपी को मय अवैध शराब के पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही के लिये, एस.डी.ओ.पी. देपालपुर श्री आर.के राय द्वारा थाना प्रभारी गौतमपुरा व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी गौतमपुरा व उनकी टीम द्वारा इसी तारतम्य में अपने मुखबिरो को सक्रिय कर, क्षेत्र में सघन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कल दिनांक 01/02/19 को रात्रि मे मुखबीर द्वारा सूचना मिली की कस्बा गौतमपुरा का राजा उर्फ राजेन्द्र ठाकुर इंडिगो कार मे अवैध शराब भरकर बडनगर से गौतमपुरा तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना गौतमपुरा की टीम ने रलायता रोड चम्बल नदी के पुलिया पर नाका बंदी की गई, जहां पर थोडी ही देर मे संदिग्ध इंडिगो कार न. एम.पी.-09/टी.ए.-5545 से राजा उर्फ राजेन्द्र ठाकुर पिता देवीसिहं ठाकुर उम्र 31 साल निवासी पिंजारा मोहल्ला गौतमपुरा वहां पर से निकला, जिसको रोककर तलाशी ली गई तो उसकी कार की डिग्गी से कुल 09 पेटी अवैध देशी शराब पायी गयी। पूछताछ मे उसने बताया कि वह उक्त अवैध शराब इन्दौर से लाकर गौतमपुरा व उसके आस पास के क्षेत्र मे अवैध रुप से बेचता है। आरोपी अपने आप को मानव अधिकार आयोग का अध्यक्ष बताकर भी रौब जमाता था ऐसा पूछताछ में पता चला है। आरोपी को कोर्ट मे पेश किया है। आरोपी शराब कहा से लाता है ? और कहां - कहां पर बेचता है ? इसके सम्बध मे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाहीमे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा श्री अनिल कुमार वर्मा व उनकी टीम के पीएसआई रविन्द्र पंवार, सउनि सुरेन्द्र शुक्ला, प्र.आर. 1737 लक्ष्मीनारायण पटेल तथा आर. 492 अजय कुमारिया की अहम भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment