Sunday, October 4, 2020

महिला चोर गैंग की 11 महिलाएं, पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा गिरफ्तार।


चोरनियों द्वारा फोटो स्टूडियो से चुराया गया लाखों का सामान जप्त।

 

दिनांक 04/10/2020 को थाना एम जी रोड़ पर फरियादी रुपेश पिता किशोरी लाल राजोरे उम्र 41 साल नि .16 नयन मार्केट आडा बाजार इन्दौर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसकी माँ कालका स्टूडियो ज्योति विल्डिग 53 नन्दलालपुरा फ्रुट मार्केट में दुकान है जिसमें उसने रात में ताला लगा दिया था सुबह आकर देखा तो दुकान की खिड़की टूटी हुई थी दुकान में रखा सामान ( कैमरे , मोबईल फोन , स्पीकर सिस्टम , प्रिन्टर , कम्प्युटर व अन्य कुल किमती 4,50,000 / -रु . ) नहीं था । जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र 283/2020 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।

      घटना पर तत्काल पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक महोदय (पूर्व) श्री विजय खत्री द्वारा तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये । जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन -1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी.पी.एस.परिहार के मार्गदर्शन में   थाना प्रभारी एम जी रोड आर के चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उसे चोरी गये माल मश्रुका की पतारसी आस-पास के क्षेत्र में तत्परतापूर्वक करने एंव माल मुलजिम का पता लगाने हेतु  आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । 

इसी दौरान टीम को  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 10-11 संदिग्ध महिलाए कोष्टी धर्मशाला के पीछे नाले किनारे पेड़ो की आड़ में छिपकर बैठी है तथा चोरी के माल का बंटवारा कर रही है और उनमें आपस में झगड़ा हो रहा है । सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर नाले पर दबीश दी गई जो महिलाए पुलिस को देखकर इधर उधर भागने लगी जिन सभी के हाथों में पोटली थी जिन्हें पकड़ा व इनका नाम पता पूछा तो अपना अपना नाम ( 1 ) श्रीमति गंगावाई उर्फ दुर्गा चाई पति मुकेश अंबोले उम्र 30 साल नि.ओ.ब्लाक 310 गोमट गिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 2 ) श्रीमति पार्वतीबाई पति संदीप फुटबाई उम्र 32 साल नि.एफ ब्लाक 305 गोमटगिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 3 ) श्रीमति संगीता बाई पति दीनू नाटेकर उम्र 30 साल नि.सी , ब्लाक 322 गोमटगिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 4 ) श्रीमति दुर्गा बाई पति देवदास बोदडे उम्र 30 साल नि . एल , ब्लाक 10 गोमटगिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 5 ) श्रीमति पूजा पति नरेन्द्र बैंडवाल उम्र 22 साल नि.जे. , ब्लाक 206 गोमटगिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 6 ) श्रीमति किरण पति गोविन्दा सापडे उम्र 25 साल नि.एफ ब्लाक , 207 गोमट गिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 7 ) भारती पति सुपेश बोदडे उम्र 29 साल नि.एफ.ब्लाक 301 गोमटगिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 8 ) मीना गोत्रे पति प्रमोद उम्र 31 साल नि 2 डी.सिद्धार्थ नगर जैन कालोनी माह नाका इन्दौर ( 9 ) माया पति सुनिल चन्दनशु उम्र 30 साल नि . आई.ब्लाक 120 गोमटगिरी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 10 ) नीतू पति आकाश सोमनकर उम्र 20 साल नि.एफ.ब्लाक 9 गोमटगिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 11 ) दुर्गा पति सरावत अवाड उम्र 20 साल नि.आई.व्लाक 123 गोमटगिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर होना बताया।  जिनकी पोटली की तलाशी ली गई तो उसमें Photo STUDIO से चोरी गया 3 फोटो खिंचने के स्टील के केनरे , 2 सोनी कोन्डीयन , 2 पेना सोनिक कम्पनी के हेन्डीकेम , 1 सोनी कम्पनी का वीएचएस केमरा , 2 पना सोनिका चोपनी के पेनासोनिक केमरा , पुराने इस्तेमाली की पेड वाले मोबाईल फोन , 2 नग इलेक्ट्रोका काटे , 1 स्पीकर सिस्टम , 1 केनन स्केनर प्रिंटर , 1 कम्प्युटर सिस्टम , दो छत पंखे दो लकडी का गल्ले , आधार कार्ड व 700 रुपये की चिल्लर एवं मोबाईल , 2 फोटो खिचने की लाईट एवं फोटो एलबम , केसेट व पेन ड्राईव कुल किमती 4,50,000 / -रु.का मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया तथा सभी महिलाओं की गिरफ्तारी की गई । महिलाओं से अन्य वारदातों के सम्बन्ध में पूछताछ थी जा रही है । घटना की सूचना के तत्काल 2 घन्टे बाद ही पुलिस टीम ने नकबजनी की घटना का खुलासा किया तथा माल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया ।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी एम जी रोड आर के चतुर्वेदी व टीम के उनि बी एस रघुबंशी , उनि प्रियंका बोरा , सउनि सुरेन्द्र दान , सउनि लालसिंह जामोद , प्रआर 2373 सकलदेव प्र.आर .123 गोविन्द , आर . 3241 अजय यादव , आर 3933 राजेन्द्र , आर 3359 गौरव , आर 480 जवाहर , आर 2454 सुरेश , आर 3827 अर्पण , म आर 1041 गिरिजा , म आर 1618 प्रिन्सी , म आर 1236 अनिता , म आर 3489 सविता की सराहनीय भूमिका रही। उपरोक्त सभी टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई है ।



No comments:

Post a Comment