Sunday, October 4, 2020

प्लाटों की धोखाधडी करने वाले प्रकरण में एक वर्ष से फरार 2 आरोपी, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार।


इन्दौर-दिनांक- 03 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में फरार आरोपियों की गिरप्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) श्री महेश चंद्र जैन के मार्गदर्शन में श्री प्रशांत चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम झौन-2), तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद (भापुसे) अन्नपूर्णा अनुभाग इंदौर द्वारा थाना प्रभारी द्वाराकपुरी डीव्हीएस नागर को निर्देश दिये गये।

 भू-माफिया के विरुद्ध चलाए गए अभियान अंतर्गत की गई कार्यवाही के दौरान थाना द्वारकापुरी इंदौर पर आरोपीगण प्रदीप शुक्ला पिता ऋषि कुमार शुक्ला उम्र 65 वर्ष नि. 55 रेडियो कालोनी इंदौर व नफीस पिता अब्दुल शहीद उम्र 60 वर्ष नि. 138 ममता कालोनी खजराना इंदौर के विरुद्ध  586/2019 धारा 292 ग, घ नगर पालिका निगम 1998 एवं 420, 467, 468 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। आरोपियों द्वारा सिरपुर तालाब के पानी वाले क्षेत्र की जमीन पर मलबा डाल कर और आसपास की green belt की जमीन पर कब्जा कर पोल लगाकर अवैध रूप से से प्लाट काटकर धोखाधड़ी की थी. 

आरोपीगण घटना दिनांक से ही फरार थे। 

आज दिनांक 03.10.2020 को मुखबिर सूचना पर आरोपीगण प्रदीप शुक्ला पिता ऋषि कुमार शुक्ला उम्र 65 वर्ष नि. 55 रेडियो कालोनी इंदौर व नफीस पिता अब्दुल शहीद उम्र 60 वर्ष नि. 138 ममता कालोनी खजराना इंदौर को सिरपुर तालाब प्रजापत नगर से गिरफ्तार किया गया। 


उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक डीव्हीएस नागर के नेतृत्व मे सउनि अनिल कुमार शर्मा, आर. 3393 तन्मय सिंह, आर. 3346 शशांक दुबे, आर. 3234 स्वदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन द्वारा उक्त टीम को नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment