Saturday, December 11, 2010

क्राईम ब्रांच द्वारा ईनामी एवं कुख्यात चंदन तस्कर गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेषचंद जैन ने बताया कोतवाली थाना क्षेत्र का फरारी इनामी चंदन तस्कर को पकड़ने के लिये क्राईम ब्रांच को निर्देषित किया गया था। क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि कुख्यात बदमाष साजिद चंदनवाला रानीपुरा क्षेत्र में अपनी काली स्पार्कियों गाड़ी नंबर एमपी ०९ वी ९६४० में घूम रहा हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के मार्गदर्षन में उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान, उप निरीक्षक मनीषराज भदौरिया, आरक्षक रामपाल, बसीर, राजभान की टीम बनाकर तत्काल कार्यवाही करने हेतु रवाना किया।
        मुखवीर द्वारा मिली सूचना के आधार पर रानीपुरा क्षेत्र में घेराबंदी किया तो साजिद चंदनवाला गाड़ी तेजी से चलाकर भागने का प्रयास करने लगा। परंतु क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा फुर्ती दिखाते हुए घेराबंदी कर कुख्यात बदमाष को पकड़ लिया। कुख्यात बदमाष साजिद पिता दाउद खान (४५) नि० १७/१ पत्ती बाजार रानीपुरा काफी दिनों से फरारी काट रहा था, जो थाना से० कोतवाली के अप०क्र० २२१/१० धारा ३४१,३२३,२९४,५०६ भादवि एवं अन्य अपराध में फरार था, जिस पर ५०००/- रू० का ईनाम भी घोषित हैं। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना से०कोतवाली को सौंपा गया हैं, जहां उससे पूछताछ की जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment