इन्दौर - दिनांक ११ दिसम्बर २०१०- विजयनगर पुलिस द्वारा लूट के आरोपियो संजय पिता छोटेलाल तंवर बलाई (२२) नि. नादिया नगर इंदौर , सावन पिता गोपाल शर्मा (२४) नि. संजयगांधी नगर , विनोद पिता सुभाष सिकरवार (२२) नि. रामकृष्णा बाग कालोनी वेलोसिटी के पीछे इंदौर , दीपक पिता कन्हैयालाल हरिजन (१९) साल नि. एमवायएच हास्पीटल के पीछे परिसर इंदौर , राहुल पिता सुरेष गारी (१८) निवासी राजनगर इंदौर को गिरफतार किया गया व विस्तृत पूछताछ की गयी जिसपर आरोपियो द्वारा गोयल नगर एवं गे्रटर कैलाष पलासिया मे दो लुट की वारदात एवं तीन चैन लूटने व मोटर सायकल चुराना कबुल किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रीनिवास वर्मा एवं ंअति पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ द्वारा पुरानी लूट की घटनाओ के मद्देनजर विषेष स्पेषल इन्वेस्टीगेषन टीम गठीत करने के आदेष दिये गये थे। उसी आदेष के पालन मे विजयनगर अनुभाग मे नगर पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह द्वारा अपने नियंत्रण मे टीम गठीत टीम के सउनि विजेन्द्र शर्मा , प्रआर राकेष तिवारी , आरक्षक शैलेन्द्र ंिसह पंवार, शैलेन्द्र मीणा, जितेन्द्र ंिसह सिसौदिया को लूट व बढती घटनाओ की पतारसी व आरोपियो को पकडने हेतु लगाया गया था। उक्त आरोपियो द्वारा दिनांक ०९.०८.१० को पलासिया मे फरियादी मुन्नालाल चौधरी पिता किषनलाल चौधरी नि. सोलंकी नगर से दिन मे २.०० बजे ७७ हजार रू लुटे गये थे। जिसपर थाना पलासिया पर अपराध क्र ५५३/१० धारा ३९२ भादवि का कायम किया गया था व दिनांक २६.११.१० को रामप्रसाद पिता गिरधारीलाल मालवीय नि. गणेष धाम इंदौर को चाकुओ से गोद कर करीबन ५५ हजार रू लुटे थे। जिसपर थाना पलासिया मे अपराध क्र ७९१/१० धारा ३९२,३९४ भादवि का कायम हुआ था। उक्त आरोपियो द्वारा विजयनगर व पलासिया थाना क्षेत्र की चैन लूटने की वारदाते कबुल की है।
घटना के सह आरोपी विजय पिता शंकरलाल पाटीदार (२२) नि. नादिया नगर उक्त आरोपियो को अपनी मोटर सायकल नं एमपी-०९/एनए/६१८५ लगभग तीन व सात हजार रूपये मे लूट करने के लिए देता था तथा उनसे पैसे प्राप्त करता था। आरोपियो से दो पिस्टल बरामद हुई है जिसमे एक नकली व एक असली है। आरोपियो द्वारा लूट मे प्रयुक्त चाकू व दोनो लूट के ३२००० रू नगदी , दो सोने की चैन , दो मोटर सायकल बरामद की गयी है।उक्त आरोपियो से शहर मे हो रही अन्य लूट व चैन स्नेचिंग की घटनाओ के बारे मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। जिनसे अन्य घटनाओ के खुलासे की संभावना है। उक्त लूटो की पतारसी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
No comments:
Post a Comment