इन्दौर -दिनांक ०९ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि आज दिनांक ०९ जुलाई २०१० को थाना लसुडिया पर सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात व्यक्ति का शव रविदास नगर कांकड़ खुले मैदान पर पडा है, इस सूचना पर से घटना स्थल पर थाना प्रभारी लसूडिया व्ही.एम.द्विवेदी मय सउनि एम.सी.रघुवंशी एवं प्रधान आरक्षक रमेशसिह, हमराह फोर्स के घटनास्थल पर पहुॅचे, घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक की पहचान हरीशंकर पिता झूरी (२०) निवासी लसूडिया मोरी एस आर कम्पाउण्ड मकसूद का चूडी का कारखाना इन्दौर का होना पाया गया। जिस पर से थाना लसूडिया पर मर्ग क्रंमाक ७६/१० धारा १७४ जा.फो. एवं अपराध क्रं ४८५/१० धारा ३०२ भादवि का कायम किया कर विवेचना मे लिया गया। मृतक के शव का निरीक्षण करने पर उसके सिर में से खून निकला होकर जमीन पर पडा हैं इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारीगणो को दी गई मौके पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह, तथा एफएसएल अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा घटना स्थल पर पहॅुचे, जिन्होने बारिकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया, पश्चात् आरोपियो की पतारसी हेतु दिशानिर्देश दिये गये जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह के मार्गदर्शन मे मृतक जिस चूडी के कारखाने पर काम करता था वहां पहुॅचकर वहां के कर्मचारियो से पूछताछ की गई जिसमें कुछ महिला कर्मचारियो से मृतक के बारे में चर्चा करते पाया कि मृतक का नानी उर्फ रंजना से बातचीत करता थी इस आधार पर नानी उर्फ रंजना से पूछताछ करते उसने बताया कि मेरी हरीशंकर से बातचीत है, इसी शंका के आधार पर रंजना के भाई मानसिह ने आज रात मौका पाकर मृतक हरीशंकर पर लाठी से सिर मे वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे थाना प्रभारी लसूडिया व्ही.एस.द्विवेदी द्वारा मय हमराह फोर्स के दबिश देकर आरोपी मानसिह पिता शंकर (२८) निवासी रविदासनगर काकड़ इन्दौर को तत्काल पकडकर पूछताछ की गई जिसने घटना करना कबूल किया। इस तरह पुलिस लसूडिया क्षैत्र में हुए अन्धेकत्ल का पुलिस द्वारा चन्द घन्टो में गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकाण्ड का पर्दाफॉश कर दिया गया।
हत्याकाण्ड के आरोपी को पकडने वाली टीम के अधिकारियो व कर्मचारियो को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर द्वारा नगद पुरूष्कार दिये जाने की घोषणा की गई है।
चंद घंटों में केश सुलझाने वाली पुलिस टीम को बधाईयाँ
ReplyDeleteकाश इसी तरह हर केश में पुलिस त्वरित कार्यवाही करती रहे