Saturday, January 16, 2010

वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार १६ मोटर सायकलें बरामद

पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत थाना खुडैल व थाना किशनगंज पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकडकर बडी सफलता अर्जित की है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री सत्येन्द्र शुक्ला ,एसडीओपी महू श्री मनीष खत्री ,डीएसपी मुख्यालय श्रीमती मन्जुलता खत्री के निर्देशन में थाना खुडैल व थाना किशनगंज पुलिस की संयुक्त दस्ते ने वाहन चोर गिरोह को पकडने में सफलता प्राप्त की हैं मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी खुडैल ओ.पी.मिश्रा , थाना प्रभारी किशनगंज रघुप्रसाद द्वारा वाहन चोर रविन्द्र पिता हरीसिह सेंधव (२२),निवासी ग्राम बामनखेडी थाना बांगली जिला देवास तथा आरोपी जितेन्द्र पिता मोहनसिह ठाकुर (२५) निवासी इस्लामपुरा थाना बागली जिला देवास हाल कालानीनगर इन्दौर को पकडा, व पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६ मोटर सायकलें बरामद की है, जिनकी कीमत पॉच लाख रूपये बताई गई है, जो इन्होने इन्दौर शहर के थाना भवॅरकुआ, संयोगितागंज, एमआयजी, एम.जी.रोड, क्षैत्रो से चुराना बताया है। पुलिस थाना संयोगितागंज से चुराई गई मोटर सायकल एमपी-०९/जेएम/९४७४, एमपी-०९/एलबी/००८६, एमपी-०९/एलएच/४३१६, एमपी-१०/ई/३२२७, तथा भवॅरकुआ थाना क्षैत्र से चुराई गई मोटर सायकल एमपी-०९/जेबी/७८६० भी बरामद की गई है, शेष मोटर सायकलो के मालिकों का पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है। पुलिस खुडैल व किशनगंज द्वारा दोनो आरोपियो से संघन पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है। दोनो वाहन चोरो को पकडने में उपनिरीक्षक परमार, सउनि.गेहलोद, द्धिवेदी,प्रधान आरक्षक ब्रम्हानन्द, जितेन्द्र मिश्रा, अनुरूद्धसिह,कमलसिह, मेहताबसिह, धनसिह, तथा आरक्षक मुकेश नागर , योगेश,विनोद सिह तथा सजय का सराहनीय योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment