Monday, November 30, 2020

थाना तेजाजी नगर के धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार व 3000 रुपए का ईनामी आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त मे।

   ·        आरोपी करीब 2 साल से चल रहा था फरार।

 

·        आरोपी के विरूद्ध धोखा-धडी व कूटरचित दस्तावेज के मामले मे पूर्व से पंजीबद्ध था अपराध।

 

इंदौर- दिनांक 30 नवंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर जिले के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध गंभीर प्रकृति के अपराधों में फरार तथा उदघोषित  ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशो के तारतम्य में इनामी बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा फरार  आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर, उसको योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश दिये गये थे।

 

            थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर के माध्मय से सूचना मिली थी कि थाना तेजाजी नगर के अपराध क्रमांक 201/19 धारा 420,467,468,471,506 ,34 भादवि के प्रकरण में फरार व  ईनामी आरोपी विनोद वर्मा पिता स्व. चिरोंजीलाल उर्फ छोटेलाल वर्मा उम्र-55 वर्ष निवासी श्रीराम नर्सरी होली क्रास विध्यालय के पास 230 ग्राम लिम्बोदी खंडवा नाका तेजाजी नगर इंदौर, नेमावर रोड ब्रिज के पास घूम रहा है । सूचना की तस्दीक कर थाना तेजाजी नगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पकडा। जिसे बाद में अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तेजाजी नगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। आरोपी लगभग 2 वर्ष से चल रहा था फरार जिसकी गिरफ्तारी हेतु  03 हजार रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। आरोपी से पूछताछ जारी है।

 

No comments:

Post a Comment