Wednesday, June 29, 2011

नींद में उपयोग आने वाली औषधि (टेक्वेलाईजर्स) के दुष्प्रयोग एवं नियंत्रण पर संगोष्ठी

इन्दौर- दिनांक २९ जून २०११- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा ने बताया कि विगत दिनों इंदौर में नींद में उपयोग होने वाली औषधि के दुष्प्रयोग से अपराधिक प्रवृत्ति में वृद्वि होने संबंधी तथ्य सामने आये है, जिसके रोकथाम के लिये पुलिस प्रषासन, खाद्य एवं औषधि प्रषासन इंदौर द्वारा संयुक्त प्रयास किये जा रहे है। इस संबंध में आज दिनांक २९ जून २०११ को इंदौर पुलिस की पहल पर देविअहिल्या विष्वविद्यालय सभागृह खंडवा रोड़ पर संगोष्ठी रखी गई थी जिसमें प्रमुख रूप से विधायकगण श्री अष्विन जोषी, श्री सुर्दषन गुप्ता, श्रीमति मालिनी गौर, श्री तुलसी सिलावट, एवं अन्य जनप्रतिनिधी, पुलिस अधिकारीयों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधीकारीगण, खाद्य विभाग एवं औषधि विभाग के प्रतिनिधी, विनय वाकलीवाल अध्यक्ष दवा व्यापारी संघ, वरिष्ठ प्रत्रकारगण, आईएमए के सेके्रटरी श्री अनिल भदौरिया, सी.पी. कोठारी, जिला प्रषासन की ओर से एडीएम श्री नारायण पाटिदार तथा दवा व्यापारीगणो सहित करीब ७००-८०० लोग उपस्थित रहे।
                  उक्त संगोष्ठि में दो मुख्य निर्णय लिये गये, आईएमए (इंदौर मेडिकल एसोसिएषन) के सेके्रटरी श्री अनिल भदौरिया ने बताया कि डॉक्टर ०२ प्रिसकिप्षन लेटर लिखेंगे जिसकी मूल प्रति संबंधित दवा दुकान के पास रहेगी तथा कार्बन कॉपी मरीज के पास रहेगी। १५ जुलाई तक आईएम के १४०० डॉक्टर इसको लिखना शुरू कर देगे।
                 दवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री विनय वाकलीवाल ने दवा व्यापारीयों की तरफ से घोषणा की कि १५ जुलाई से ही दवा दुकानदार संबंधित १२ दवाओ का स्टॉक रजिस्टर एवं बिक्री रिकार्ड रखना शुरू कर देंगे। ०१ अगस्त से पुलिस एवं खाद्य विभाग इसकी तामिली सुनिष्चित करना शुरू कर देंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।
                  जिन औषधियों पर उक्त व्यवस्था लागू की गई है उनके नाम निम्न प्रकार है -

1-  Alprazolan
2. Chlordiazepoxit
3. Clobazem
4. Clonazepam
5. Diazepam
6. Flurazepam
7. Lorazepam
8. Midazolam
9. Nitrazepam
10. Oxazepam
11. Pentazocine
12. Phenobarbital

No comments:

Post a Comment