इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ पी त्रिपाठी ने बताया कि आज दिनांक को नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रद्गाांत चौबे को सूचना प्राप्त हुई की हत्या का फरार आरोपी अद्गिवनी शर्मा इंदौर में गुजर बसर कर रहा है। नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री प्रद्गाांत चौबे द्वारा सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी विजयनगर निरीक्षक कमल जैन को निर्देद्गिात किया गया है। थाना प्रभारी विजयनगर द्वारा सउनि राकेश तिवारी , आर 540 शैलेन्द्रसिंह पंवार , आर 2871 सुरेद्गा भदकारे , आर 990 जितेन्द्रसिंह सिसौदिया एवं आर 1493 सौरभसिंह जादौन को आरोपी की तस्दीक हेतु लगाया गया है। टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुलिये के आधार पर धेराबंन्दी कर मेघदूत गार्डन के सामने से पकडा गया आरोपी की टीम द्वारा तलाद्गाी लेते आरोपी के पास एक देशी कट्टा मय 1 कारतूस के मिला। नाम पुछते अपना नाम आशीष बताया, आरोपी को थाने लाकर हिकमतअमली से पुछताछ कर आरोपी द्वारा अपना सही नाम अशवनी पिता सीताराम शर्मा उम्र-35 वर्ष निवासी 46 इन्दु कालोनी नागदा जक्द्गान उज्जैन बताया। आरोपी ने पुछताछ में बतायाकि वर्ष 2003 मे नागदा ग्राम बिडला मे बहुचर्चित हत्या का फरार आरोपी अद्गिवनी पिता सीताराम शर्मा उम्र-35 वर्ष निवासी 46 इन्दु कालोनी नागदा जक्द्गान उज्जैन का गिरफतार किया गया है। आरोपी वर्ष 2003 में रविन्द्र यादव के पार्षद बनाने पर उसके द्वारा सर्किट हाउस नागदा में दी गई पार्टी में शामिल होकर घर वापस लौट रहे पार्षद रविन्द्र यादव के समर्थक दिलीप शर्मा एवं योगेद्गा दुबे पर बिडला ग्राम बी ब्लाक में अरूण नायर एव जुल्फी एवं उसके तीन चार साथियों ने फायर आर्म्स से गोली मारकर दिलीप शर्मा एवं योगेद्गा दुबे की हत्या कर फरार हो गये थे।
इस घटना के पश्चात उसी रात मृतक दिलीप शर्मा एवं योगेद्गा दुबे गुट के जगदीद्गा गुर्जर, द्गिावनारायण, हितेद्गा शर्मा , मीना शर्मा , लोकेद्गा शर्मा , अद्गिवनी शर्मा ने एकमत होकर अरूण नायर के घर पर हमला कर घर पर मौजुद उसके पिता के के नायर की जघन्य हत्या कर घर मे तोडफोड कर व अरूण नायर की मां को गंभीर घायल कर फरार हो गये थे। प्रकरण में सभी आरोपियान गिरफतार हो गये थे। प्रकरण के आरोपी अद्गिवनी शर्मा तब से आज दिनांक तक फरार था।
आरोपी द्वारा पुछताछ में सन् 2003 मे हुऐ नागदा मे हुई अरूण नायर केपिता के के नायर की हत्या व उसके घर पर हमला करना स्वीकार्य किया एवं आरोपी पर उज्जैन पुलिस द्वारा 5000 हजार रूपये का नगद इनाम घोषित होने से , उज्जैन पुलिस से संम्पर्क कर स्थिति स्पष्ट की जा रही है।
आरोपी द्वारा फरारी के समय उसके मददगारों के विरूध कार्यवाही सुनिद्गिचत की जा रही है एवं आरोपी से अन्य वारदातो के बारे में भी पुछताछ की जा रही है। उक्त आरोपी को गिरफतार करने में थाना विजयनगर की टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।
No comments:
Post a Comment