इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2013- इंदौर जिले के धार्मिक स्थलों (मन्दिरों) में लगातार हो रही चोरियों को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह (पद्गिचम) इंदौर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस. घुरैया के मार्गदर्शन में अन्नपूर्णा क्षैत्र में हो रही धार्मिक स्थलों की चोरियों पर नियंत्रण पाने के लिये थाना प्रभारी चंदननगर, अन्नपूर्णा, राजेन्द्र नगर को अपने स्टॉफ के साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु कार्ययोजना बनायी थी। इस अभियान में थाना चंदनननगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी 01. अजय पिता सुरेशचंद्र शुक्ला (19) निवासी ऋषि विहार कालोनी तथा 02. लोकेश पिता रीछू भीलाल निवासी आकाशनगर इंदौर का रिंगरोड़ से पीछा किया व आकाश नगर में जाकर घेराबंी कर हिरासत में लिया गया जिससे सखती से पूछताछ करने पर थाना चंदननगर क्षैत्र के मंदिरों में 01. हनुमान मंदिर प्रजापत नगर में दानपेटी चोरी करना, 02 गुमास्ता नगर जैन मंदिर में चोरी का प्रयास करना तथा पुलिस सर्तकता के कारण चोरी नही कर सकना और भाग जाना बताया। आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि चोरी से पूर्व मंदिरों के बाहर रेकी करते थे व ढाबो पर खाना खाकर कस्तूर टॉकिज में फिल्में भी देखते थे और सिरपुर तालाब की पाल पर जाकर सो जाते थे व रात्रि करीब 01 बजे उठ कर घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों ने थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र के 01. फूटीकोठी हनुमान मंदिर, 02. राधाकृष्ण मंदिर सुदामानगर, 03. महादेव मंदिर गोपुर, 04. दत्तमंदिर अन्नपूर्णा, 05. साईबाबा मंदिर, 06. राम मंदिर बैंक कॉलोनी, 07. थाना राजेन्द्र नगर के जैन मंदिर में चोरिया करना स्वीकार किया है तथा इनके कब्जे से चंदननगर क्षैत्र से चोरी गयी मोटरसायकल नं. एमपी-09/एमएम/4872 को जप्त किया तथा अन्नपूर्णा क्षैत्र से चोरी की गयी जीप नं. एमपी-09/ए/2342 चुराना बताया व उक्त जीप को सिरपुर तालाब की पाल पर खड़ी रखना बताया जिसे वहॉ से बरामद किया गया।
इन्ही चोरी की मोटरसायकल व जीप से चोरी करने के बाद उसी वाहन मे दानपेटी व अन्य सामान रखकर चोरी करते थे। जिन्होने और भी मोटरसायकल चुराना व नकबजनी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से चोरी गयी संपत्ति बरामद किया जाना है तथा इनके साथ चोरियों में शामिल रहे साथियों के नाम के खुलासे हुये है जिनके नाम 01. बंटी सरदार निवासी आकाश नगर, 02. रवि पिता कन्हैयालाल निवासी आकाश नगर, 03. चिना उर्फ कैलाश निवासी खरगोन, 04. अंकित उर्फ कैलाश पिता सुरेश यादव निवासी आकाश नगर, 05. प्रेमपाल निवासी ललितपुर है, जिनके साथ मिलकर चोरी व नकबजनी के अपराध जिला इंदौर, देवास, खण्डवा, बड़वानी, ललितपुर जिलों में चोरी करना बताया है। फरार आरोपियों की तलाश हेतु तीन थानों से अलग-अलग टीम गठित कर भेजी गयी है, उक्त आरोपियों के चोरी, नकबजनी करने के अपराधिक रिकार्ड भी है। जिन्हे गिरफ्तार कर भारी मात्रा में संपत्ति बरामद होने की संभावना है तथा इंदौर शहर की अन्य चोरियों का भी पर्दाफाद्गा होने की पूर्ण संभावना है।
इस तरह अन्नपूर्णा संभाग की पुलिस द्वारा लगन एवं मेहनत से कार्य करने से लगातार हो रही मंदिर चोरियों का पर्दाफाश कर विराम लगाया हैं। उक्त नकबजनो की गैंग का पर्दाफाश करने वाले अधिकारियों थाना चंदननगर के थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाह, उप निरीक्षक हीरालाल सिंह बघेल, प्रआर सखाराम, दिलीपसिंह,आरक्षक रायसिंह, चंद्रशेखर, संजय, रतनसिंह, सैनिक प्रकाश की अहम भूमिका रही जिन्हे पुरूस्कृत किया जावेगा।
No comments:
Post a Comment