Friday, February 22, 2013

हाईप्रोफाईल ठग/वाहन चोर पकडाया


इन्दौर -दिनांक 22 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर डॉ. आशीष ने बताया कि आवेदक आकाश पांडे पिता घनश्याम पांडे नि ग्रेटर तिरूपति इंदौर ने जरिये टेलीफोन सूचना दिया कि एक व्यक्ति जो अपने आपको सिसको कंपनी का एचआर बता रहा है और दो लाख रूपये लेकर नौकरी देने का आश्वासन दे रहा है। प्रथम दृष्टया आकाश पांडे को फर्जी व्यक्ति समझ में आया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा, श्री मनोज कुमार राय द्वारा उपपुलिस अधीक्षक श्री सीताराम यादव को निर्देशित किया जिस पर से एक टीम उनि आमोद सिंह राठौर एवं सउनि भारत सिंह यादव को लगाया। टीम ने व्हाईट चर्च से उक्त फर्जी व्यक्ति को पकडा गया। जिससे पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित पिता श्री राम सोंधी (43) नि 3 महावीर बाग थाना पलासिया रहना बताया।
पूछताछ करने पर आरोपी रोहित सोंधी के पास कोई भी वैध दस्तावेज सिसको कंपनी के नही पाये गये। साथ ही थाना पलासिया में अप 401/12 धारा 379 भादवि में मोटर सायकल चोरी एवं थाना छोटी ग्वाल टोली में अप 130/12 धारा 379 भादवि में मोटर सायकल चोरी में विगत 01 वर्ष से फरार चल रहाहै।
आवेदक के द्वारा की गई सक्रियता से उक्त ठग व्यक्ति क्राईम ब्रांच की पकड में आया है। जिससे अन्य प्रकरणों का पता लगाया जा रहा है। रोहित सोंधी के पास एक एप्पल कंपनी का आई-5 सेलफोन एवं टेब भी एप्पल कंपनी का है, जिससे उसने एक फर्जी बेबसाईट बनाकर रखी है। जिसे यह बेरोजगार  लड़को (स्टुडेन्ट्‌स) को दिखाकर नौकरी देने के भरोसा देता है और रूपये ले लेता है। 
रोहित सोंधी का निवास महावीर बाग इंदौर में है, परन्तु वह होटल गेलेक्सी में राजेन्द्र पटेल नि. अरेरा कालोनी भोपाल के नाम से एक कमरा बुक करके रह रहा है। जिसमें आईडी जमा नही कराई गई है। उक्त आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छोटी ग्वालटोली के सुपुर्द किया गया।
उक्त आरोपी को पकडने में उनि आमोद सिंह राठौर, सउनि भारत सिंह यादव, गणेश सोंलकी, प्रआर तेजसिंह, आर सुरेश मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment