Monday, August 27, 2018

परिचित युवती पर शंका के चलते, उसकी फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर परेशान करनें वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की गिरफ्त्‌ में।



युवती की फर्जी आई.डी. बनाकर किये थे उसके फोटो अपलोड व कर रहा था अश्लील कमेंट्‌स
          
इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
      पुलिस थाना रावजी बाजार क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मैं लगभग 4 सालों से फेसबुक आई.डी. चलाती हूं। कुछ समय पूर्व मुझे ज्ञात हुआ कि मेरे नाम से कोई अज्ञात व्यक्ति फेसबुक आई.डी. चला रहा है और उक्त आई.डी. सेमेरे ही परिचित लोगों को मैसेज कर मेरे मोबाइल नंबर की मांग कर रहा है तथा उक्त फर्जी आई.डी. पर मेरे फोटो अपलोड कर अश्लील कमेंट कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर टीम व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रॉच जिला इंदौर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक नितिन पिता रामेश्वर सचान उम्र 33 वर्ष निवासी 24 सीसी द्वारकापुरी इन्दौर को पकड कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना रावजी बाजार के सुपूर्द किया गया हैं।
अनावेदक नितिन ने पूछताछ में बताया कि मैं इलेक्ट्रिक का काम करता हूं व आयुर्वेदिक दवाईयां बेचता हूं। आवेदिका को मै 07 सालों से जानता हूं, आवेदिका से मेरी अच्छी दोस्ती थी। पूर्व में आवेदिका द्वारा अन्य लड़के से बातचीत करने के कारण हममें मतभेद हो गया था। मुझे शंका थी कि आवेदिका के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध है, इसलिये मेरे द्वारा फेसबुक पर आवेदिका की फर्जी आई.डी. बनाकर यह जानने की कोशिश की थी कि, आवेदिका के किस अन्य लड़के से संबंध है और आवेदिका के फोटो भी अपलोड किये थे।



No comments:

Post a Comment