इन्दौर-दिनांक
27 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
26 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 55 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
50 आरोपियों, इस प्रकार कुल 105 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
05 आदतन व 20
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 27 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 05 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06 गैर जमानती,
04 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 27 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को 06 गैर जमानती, 04
गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 अगस्त 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त को 19.40 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सोमनाथ की जुनी चाल भोलेनाथ मंदिर के पास पर से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुएं मिलें, दीपक पिता
तेजराम सरदार, गोलू पिता चिमनलाल बागरिया को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कलदिनांक 22
अगस्त को 01.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खंबे की लाईट
के नीचे रोड पर रविदास नगर पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें
हुएं मिलें, गणेश पिता लक्ष्मीनारायण, विक्रम
पिता रामबखश, छोटेलाल पिता जगदीश कोल, रामप्रकाश पिता
छोटेलाल, आशीष पिता बंशीलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से
3350 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 अगस्त 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सीएचएल अस्पताल के पीछे और पिंक फ्लावर स्कुल नेहरू नगर के
पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 410 रूस्तम का
बगीचा इन्दौर निवासी नीलेश पिता फुलचंद्र और हेमंत पिता नंदराम जाटल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 26
अगस्त 2018 को 14.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रामकृष्ण चौराहा के पास सिटीबस डिपों के सामनें इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, 28 शिमला पैलेस खजराना कनाडिया इन्दौर निवासी
शानू पिता अब्दुल अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त
की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 26
अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, इंद्रा नगर
मांगलिया इन्दौर निवासी राजेंद्र पिता राधेलाल और ग्राम पानोड निवासी केदार पिता
रामचंद्र मालविय और बजरंग नगर निवासी जयसिंह पिता कालूसिंह चौहान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त
2018 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूरी टेकरी ए
ब्लाक आईडिया मल्टी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 17
भूरी टेकरी मानवता नगर टापरी इन्दौर निवासी संतोष पिता भागीरथ खेडे को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक
स्थानपर शराब पीतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 अगस्त 2018-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बडवानी प्लाजा अग्रेजी शराब की दुकान के सामनें आम रोड पर
से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, स्कीम न 78 मकान
न 151 सेक्टर बी आरणिय नगर विजय नगर इन्दौर निवासी आशीष पिता दीपक भाटिया और 66
स्वर्ण बाग कालोनी गली न 1 थाना खजराना निवासी मोहन पिता सुरेश नारखेडे को पकडा
गया।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल
दिनांक 26 अगस्त 2018 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
अग्रेजी वाईन शॉप के सामनें सरवटे बस स्टेंड पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें
हुए मिलें, 22 नार्थ कमाटीपुरा निवासी सुनील पिता बाबूलाल
को पकडा गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26
अगस्त 2018 को 21.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी
खजरानी नया बसेरा पुल के पास से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 40
पांचू कुमार की चाल निवासी पुनम उर्फ डीला पिता गिरधारीलाल कुशवाह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्वआबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 अगस्त 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को 23.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा देशी कलाली के पास से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 54/1 श्यामाचरण शुक्ला नगर इन्दौर
निवासी सोनू पिता किशोर बोधे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार
जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26
अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा चौराहें के पास से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 49 भागीरथपुरा रफैली चौराहा इन्दौर
निवासी दीपक पिता रतिपाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया
जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
11 आदतन व 10
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 27 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत सेघूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 11 आदतन व 10 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गिरफ्तारी
एवं 14 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 27 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को 02 गिरफ्तारी एवं 14 जमानती
वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलते हुए
मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 अगस्त 2018-पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त को 16.15 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर 1775 डी सुदामा नगर इन्दौर घर के बाहर प्रांगण से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुयें मिलें, गणेश पिता पवन
गवानें, दीपक पिता अशोक तावडे, संदीप पिता सुरेश आपटे, हबीब
नुर शाहपिता याकुब अली, विरेंद्र पिता याकुब अली को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 7000 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 22
अगस्त को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हैदर कालोनी
के पास खेत में नीम के पेड के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुयें मिलें, सुभाष पिता सेवाराम, विनोद
पिता कालूराम, बोरिया उर्फ मनोज पिता नारायण, कालू
पिता बाबूलाल, बच्चूलाल पिता खुबचंद्र को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 अगस्त 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को 22.20 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब के पास डी सेक्टर स्कीम न 71 से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 228 चदंन नगर निवासी फरीद उर्फ भय्यु
पिता रफीक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त
कीगई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक
26 अगस्त 2018 को 22.20 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निहालपुर मुंडी थाना
राजेंद्र नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, निहालपुर मुंडी
मकान न 370 निवासी विक्रम पिता ओमकार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2018 को 06.10 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषि पैलेस लाल बाउंड्री गेट इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 510 बी रमा इंगले के घर के सामनें ऋषि
पैलेस कालोनी निवासी आनंद उर्फ अन्नु पिता रामचरण साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment