Monday, August 27, 2018

v 'नशे का सौदागर' क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


v महिला मित्रों पर खर्च करने के लिए आरोपी करता था ब्राउन शुगर का व्यापार।
v शहर के कई नवयुवा एवं विद्यार्थी हो रहे थे नशे के आदी।

इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2018- शहर मे अवैध मादकपदार्थो/ब्राउन शुगर की खरीदी ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने तथा इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करनें हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
              प्रायः यह देखने में आ रहा है कि नद्गो का सेवन कर इसके आदी होने वाले ज्यादातर युवा वर्ग के लोग अथवा विद्यार्थी हैं जोकि नशे का सेवन करते करते इसके आदी हो जाते हैं। जिसके परिणामस्वरूप युवाओं का भविष्य बिगड़ता है एवं नशें के कारण वह कई प्रकार की वारदातों को अंजाम देते हैं। क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय व इनका परिवहन करने वाले आरोपियों की पतारसी किये जाने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया जाकर मुखबिंर तंत्र सक्रिय किया गया। इस कड़ी में मुखबिर के माध्यम से क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से ब्राउन शुगर बेच रहा है सूचना पर क्राईम ब्रॉच इंदौर पुलिस की टीम ने थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये एम आर 04 रोड ईस्सर एलाय के पास से एक संदेही व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम गोलू उर्फ निर्मल पटेल पिता मुरारी लाल पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम करोहन नाना खेड़ा बस स्टैंड के पास जिला उज्जैन का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा संदेही व्यक्ति गोलू पटेल की तलाशी ली गई जिसके कब्जे से ब्राउन शुगर जप्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 02 लाख रुपये है।
         आरोपी गोलू उर्फ निर्मल ने पुलिस टीम को बताया कि उसके पिताजी लोडिंग रिक्शा वाहन उज्जैन में चलाते है कुछ दिनों तक गोलू भी अपने पिता के साथ लोडिंग रिक्शा चलाता था परंतु उससे आरोपी को आमदनी कम होती थी। चॅूकि आरोपी गोलू उर्फ निर्मल को महिला मित्रों का बड़ा शौक है जिनके खर्चों के कारण उसे अधिक रुपयों की जरूरत होती थी इसलिये उसने इंदौर में रहने वाले अपने मौसेरे भाई रवि उर्फ काला निवासी हरसिद्धि मंदिर के पीछे थाना पंढरीनाथ से संपंर्क किया।
              आरोपी गोलू ने बताया कि उसका मौसेरा भाई रवि कॉफी समय से इंदौर व इसके आसपास के क्षेत्रों में नशे का कारोबार कर रहा था जिसने आरोपी गोलू को अपने साथ नशो के कारोबार में संलिप्त कर लिया था। रवि उर्फ काला ने गोलू को काम पर रख लिया था व उसे पुड़िया ब्राउन शुगर की शहर मे बेचने के लिए देने लगा था जिसके एवज में गोलू को रोज के 700/-रुपए मिलते थे। आरोपी ब्राउन शुगर की एक पुड़िया 500/- रुपये मे बेचता था।
              आरोपी गोलू ग्राहकों से संपर्क कर आरोपी शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर उन्हें डिलवरी देता था। आरोपी रवि थाना पंढरीनाथ का निगरानी बदमाश भी है व इस पर रा.सु.का. की कार्यवाही भी की जा चुकी है। गोलू उर्फ निर्मल पटेल रोजाना सुबह 10 बजे अपने गाँव करोहन जिला उज्जैन से इंदौर आकर अपने मौसा रवि काला के घर से ब्राउन शुगर की पुड़िया लेकर दिन-भर बेच कर शाम को फिर अपने गाँव करोहन वापस चला जाता था। आरोपी रवि काला अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा ही है। ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोपीगण नई युवा पीढ़ी की नशे के गर्त मे धकेल रहे हैं।       
              आरोपी गोलू उर्फ निर्मल पटेल का थाना पंढरीनाथ मे आपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपी गोलू कोपकड़कर थाना गाणगंगा के सुपुर्द किया गया है जिसके विरूद्ध थाना बाणगंगा पर अपराध क्रमांक 861/18  दर्ज किया जाकर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये आरोपी अवैध मादक पदार्थ शहर मे बेचने के लिए कहॉ से लाते थे एवं अन्य किन किन जगहो पर बेचते थे इस संबंध विस्तृत पूछताछ जारी है।



No comments:

Post a Comment