Monday, April 18, 2011

चोरी के लैपटॉप तथा कम्प्युटर सामग्री के साथ आरोपी गिरफ्तार, करीबन १० लाख के चोरी के लैपटॉप, कम्प्युटर सामग्री आदि बरामद

इन्दौर - दिनांक १८ अप्रेल २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के निर्देषन में थाना प्रभारी जूनी इंदौर आर.एस.झाला व उनकी टीम के उपनिरीक्षक प्रजापति, सउनि राजलल्लन, आरक्षक पुष्पराज तथा संतोष बैरागी द्वारा चोरी के लैपटॉप तथा कम्प्युटर सामग्री बेचते आरोपी अर्जुन पिता परमानंद पाटीदार को पकडा गया तथा इसके कब्जे से करीबन ८-१० लाख रूपये कीमत की चोरी की कम्प्युटर सामग्री बरामद की गई।
        उल्लेखनिय है कि दिनांक २७-२८ नवंबर की रात्री में कोई अज्ञात चोर सपना संगीता रोड स्थित सेन्ट्रोनेक्स दुकान से लैपटॉप तथा कम्प्युटर सामग्री चोरी कर ले गया था जिसकी कीमत करीबन १५ लाख रूपये बतायी गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रं. ४३९/१० धारा ४५७,३८० भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। विवेचना के दौरान फरियादी द्वारा दुकान से चोरी गये सामान की लिस्ट दी गई थी जिसमें एसेसरिज व उसके नंबर भी लिखे थे। पुलिस जूनी इंदौर द्वारा एसेसरिज व उसके नंबर प्रत्येक दुकानो पर दिये गये थे ताकि जो भी इस तरह का माल बेचने आये तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे।
          मुखबिर द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति लैपटॉप व कम्प्युटर सामग्री बेचने के लिये आया है जो संभवतः चोरी का माल हो सकता है। मुखबिर की सूचना व बताये गये हुलिया के अनुसार संदिग्ध अर्जुन पिता परमानंद पाटीदार (२२) निवासी रामपुरा जिला सिहोर हाल खजराना इंदौर को पकडा गया तथा सघन पूछताछ की गई तो इसने उक्त माल चोरी का होना बताया। विस्तृत पूछताछ करने पर इसने बताया कि उसने यह माल सपना संगीता रोड स्थित दुकान तथा सिल्वर मॉल से चुराया था।
         पुलिस द्वारा तरीका वारदात के संबंध मे पूछते उसने बताया कि वह इलेक्ट्रानिक कटर से दुकान का शटर काटकर, दुकान से लैपटॉप, कम्प्युटर पार्टस चुरा लेता था तथा लोडिंग रिक्षा में सामान भरकर उसकी खजराना स्थित सॉफ्ट कम्प्युटर दुकान में ले जाता था जहॉ से वह माल बेच दिया करता था। पुलिस जूनी इंदौर द्वारा उक्त आरोपी अर्जुन पिता परमानंद पाटीदार (२२) निवासी रामपुरा जिला सिहोर हाल खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर इसकी निषादेही पर चोरी के लैपटॉप तथा कम्प्युटर सामग्री जिसमें की-बोर्ड, कम्प्युटर, माऊस, सीपीयू आदि कीमती करीबन ८-१० लाख का माल बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चोरी का माल बरामद होने की प्रबल संभावना है।

No comments:

Post a Comment