Tuesday, April 19, 2011

अवैध हथियार सहित ०८ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १९ अप्रेल २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १९.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माणिकबाग रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंढरीनाथ निवासी लखन पिता आनंद खटीक (२१) तथा लालबाग लाईन इंदौर निवासी राजा उर्फ वसीम पिता मोहम्मद गफूर (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
             पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को ११.३० बजे नगर निगम चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भागीरथपुरा इंदौर निवासी प्रतीक उर्फ आषीष पिता रमेष (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को २०.३० बजे ग्राम पालाखेडी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुदामा पिता नारायण भील (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
            पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १२.०० बजे डोंगरगांव से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हाट मैदान महूॅ निवासी कुंदन पिता नानूराम कौषल (२७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
            पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १३.०० बजे मंगलसिटी के पीछे इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले फिरोज गांधी नगर इंदौर निवासी आषीष पिता दिलीप पाल (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरी बरामद की गई।
           पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १२.४५ बजे मूसाखेडी टैम्पो स्टैण्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गुरवा नगर निवासी बालकृष्ण पिता रामकरण (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
           पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १५.०० बजे भंडारी मार्ग इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोटू महाराज की चाल इंदौर निवासी राजेष पिता हसंराज (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment