Tuesday, April 19, 2011

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ अप्रेल २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रकबी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नौषाद, कल्लू, गफ्फार, अख्तर, शकील तथा युसूफ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४ हजार रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना लसूडिया द्वारा दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १२.१० बजे ढाबली नर्सरी कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बाबूलाल, अब्दुल कादिर, अर्जुन, इमरान तथा राजेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १६.३० बजे धरमपुरी जेदपुरा फाटा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले हेमराज, लक्ष्मण, देवकरण तथा गब्बू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५७० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा दिनांक १८ अप्रेल २०११ को २२.४५ बजे मोती तबेला इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले बाबू पिता मदनसिंह चौहान तथा सुखदेव पिता सखाराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा दिनांक १८ अप्रेल २०११ को १९.३० बजे कस्तूरबा ग्राम इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पल्सीकर कॉलोनी इंदौर निवासी हेमंत पिता भास्कर मराठा (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment