इन्दौर-दिनांक
01 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र को शिकायत
प्राप्त हुई थी कि कई व्यक्ति फर्जी परिचय पत्र बनाकर इंदौर शहर में रह रहे हैं
तथा किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं, जिस पर उन्होने
उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश पर पुलिस
अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में ऐसे संदिग्ध आरोपियों को
चिन्हित कर, उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की एक
टीम को इस बिन्दु पर कार्य करने हेतु लगाया गया।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने अपने आसूचना
संकलन के द्वारा ऐसे व्यक्तियों की जानकारी जुटाई गई जिनका उल्लेख शिकायत आवेदन
में किया गया था। पतारसी के दौरान पता चला कि वैभव नगर कनाडिया मेंरहने वाले एक
व्यक्ति ने अपने कई नामों से फर्जी परिचय पत्र बनाकर रखे है। उक्त सूचना पर त्वरित
कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच तथा कनाडिया पुलिस के द्वारा
सोनू चौधरी उर्फ आसिफ चौधरी पिता काका चौधरी को पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ में पता
चला कि उसका नाम आसिफ चौधरी है और उसने सोनू चौधरी एवं करण तिवारी पिता अजीत
तिवारी के नाम से भी फर्जी आधार कार्ड, पेनकार्ड आदि बना रखे हैं। आरोपी
वर्तमान में पुरानी कारों को खरीदने व बेचने का व्यवसाय करता है। आरोपी का पूर्व
में आसिफ नाम से आपराधिक रिकार्ड भी रहा है। आसिफ ने लोगों को धोखा देने के लिये
कई फर्जी आईडी बना रखी थी। आरोपी सोनू चौधरी के पूर्व में भी थाना पलासिया में चेन
स्नेचिंग के मामले में आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं। आरोपी अन्य कई नामों से फर्जी
आईडी बनाकर लड़कियों को अपने प्यार के झांसे में फंसाता रहा है। आरोपी के साथ इस
कार्य में और भी लोगों के लिप्त होने की संभावना है, जो इस प्रकार की
गतिविधियों में लिप्त हो सकते है। आरोपी के अन्य साथियों का पता लगाकर उनकी तलाश
की जा रही है।
No comments:
Post a Comment