इन्दौर-दिनांक
01 सितम्बर 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा शहर के विभिन्न अपराधों
ंमें फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने
के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों
के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में
कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदशीपुरा द्वारा हत्या के प्रकरण
में फरार व 5000/- रू. के इनामी आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण
सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा प्रकरणों में
फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी
कड़ी में थाना परदेशीपुरा के अपराध क्र 27/17 धारा 302,307,341,147,148,149
भादवि तथा 25/27 आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपी पप्पू उर्फ
पपिया उर्फसुजीत पिता किशनराव जाधव उम्र 42 साल निवासी 302 शिवाजी नगर
इंदौर के बारें में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही
करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी पप्पू उर्फ पपिया को आज दिनांक 01.09.17 को
राजकुमार ब्रिज के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त आरोपी क्षेत्र का शातिर
बदमाश होकर, इस घटना को अंजाम देकर जब से ही फरार था। उक्त
फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व इंदौर के द्वारा 5000/-
रूपये
का इनाम घोषित किया था, जिसे आज गिरफ्तार करने में कामयाबी मिलीं।
आरोपी पपिया उर्फ सुजीत का बडा भाई संजय फौजी भी इस प्रकरण में फरार है, जिसके
बारे मे पूछताछ की जा रही है तथा आरोपी फरारी अवधि में कहां कहां रहा है इस बाबद
भी पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी पपिया एवं उसका बडा भाई संजय दोनो ही थाना क्षेत्र
के सक्रिय व शातिर बदमाश है।
उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी,
सउनि
देवेन्द्र, प्र.आर. 779 अनिल, आर 3431
राघवेन्द्र,
आर 2041
जगदीश,
आर 1413
संजय,
आर 1003
सतीश
तथा थाना तुकोगंज के आर. 1221 किशोरएवं आर 2068 रविन्द्र
की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को
पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इन्दौर द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की
गयी है।
No comments:
Post a Comment