इन्दौर -दिनांक 11 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी.त्रिपाठी द्वारा इंदौर शहर में बढते हुए अवैध शस्त्र के उपयोग, अवैध शस्त्र धारको की तलाश एवं अपराधों की पतारसी व रोकथाम हेतु निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र जोन- 2 श्री रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना प्रभारी तुकोगंज अशोक तिवारी को दिनांक 10/08/12 को रात्रि में ट्रेड सेन्टर साउथ तुकोगंज के सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना दी कि कुछ गुण्डे पिस्टल लेकर ट्रेड सेन्टर के अंदर घूम रहे है। सूचना पर रात्रि गस्त के दौरान तुरंत कार्यवाही करते हुये घेराबंदी की जाकर दो आरोपी 1. आनन्द पुरोहित पिता उमाशकर पुरोहित उम्र 34 साल निवासी 615/8 नन्दानगर इंदौर तथा 2. रवि पिता ताराचंद गौड़ उम्र 31 साल निवासी 4 रूपराम नगर माणिकबाग रोड़ इंदौर को ट्रेड सेन्टर साउथ तुकोगंज से पकड़ा गया व उनकी तलाशी लेते उनके कब्जे से दो 7.6 एम.एम. देशी पिस्टल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पिस्टल कहॉ से खरीदी गयी या प्राप्त की गयी इस संबंध में पूछताछ जारी है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तुकोगंज अशोक तिवारी व उनकी टीम के उपनिरीक्षक वाय.बी. मिश्रा, सउनि डी.के.डन्डोतिया, आरक्षक चालक सर्वेन्द्र उर्फ अन्नू यादव, बाज स्कॉट के आरक्षक आलोक व अनिल की सराहनीय भूमिका रही है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तुकोगंज अशोक तिवारी व उनकी टीम के उपनिरीक्षक वाय.बी. मिश्रा, सउनि डी.के.डन्डोतिया, आरक्षक चालक सर्वेन्द्र उर्फ अन्नू यादव, बाज स्कॉट के आरक्षक आलोक व अनिल की सराहनीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment