Saturday, August 11, 2012

03 चैन स्नैचर गिरफ्तार, सोने की चैन तथा मंगलसूत्र बरामद

इन्दौर -दिनांक 11 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी.त्रिपाठी द्वारा इंदौर शहर में चोरी ,लूट तथा चैन स्नैचिंग के बढ़ते अपराधों के संबध में अपराधों की पतारसी करने हेतु निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र जोन- 2 श्री रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्री एस.एम.जेदी के मार्गदशन में इंचार्ज थाना प्रभारी पलासिया व्हाय.एस.सेंगर व उनकी टीम के आरक्षक जीशान अहमद, हरीशचंद तथा प्रदीप को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रोहित निवासी नेमावर रोड़, पवन तथा ईश्वर निवासी बिचोली मर्दाना, चैन स्नैचिंग तथा लूट की वारदातो में शामिल है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त संदिग्ध आरोपियों 1. रोहित पिता नागराज सुनेल उम्र 20 साल निवासी 7 मील नेमावर रोड़ हाल सूरज नगर इंदौर, 2. पवन पिता संतोष मालवीय उम्र 22 साल निवासी बिचोली मर्दाना तथा 3. ईश्वर पिता बद्रीलाल बलाई उम्र 30 साल निवासी बिचोली मर्दाना इंदौर को पकड़ा गया तथा पूछताछ की गई तो इन्होने चैन स्नैचिंग की वारदात करना स्वीकार किया।आरोपियों के कब्जे से सोने की 01 चैन एवं 01 मंगलसूत्र कीमती करीबन 30 हजार रूपयें का जप्त किया गया।
         उल्लेखनीय है कि आरोपियों द्वारा दिनांक 04 अप्रेल 2012 को अभिरूची भार्गव पति प्रणय भार्गव निवासी 3/2 संविदनगर इंदौर से सोने की चैन तथा दिनांक 28 जून 2012 को रचना पति धीरेन्द्र नागरे निवासी भोपाल से मंगलसूत्र लूटा था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी कई चैन स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। 

No comments:

Post a Comment