Wednesday, March 7, 2018

बच्चे को उठाकर ले जाने की धमकी देने वाला पूर्व पति, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में, पिछलें डेढ साल सें कर रहा था कॉल व मैसेज कर परेशान



इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया की मैं मेरा तलाक हो चुका है और वर्तमान में पार्लर चला कर अपना गुजारा करती हूं। मेरा पुर्व पति राकेद्गा नामदेव मोबाईल नंबर 9589201110 और 97130186519584416954,9522016236 सें पिछलें डेढ साल सें लगातार कॉल कर व मैसेज कर परेशान कर रहा है। मेरा लवमैरेज 2009 को राकेश नामदेव सें हुआ था शादी के दो माह बाद ही राकेश मुझें परेशान करने लगा और हम लोग किरायें के मकान में रहने लगे, इसके बाद राकेश पैसों की मांग करने लगा और मुझें कुछ महिनों के बाद ही घर सें निकाल दिया तब में प्रेंग्नेंट थी। हम लोगों का तलाक हो चुका है और मेरा एक लडका जो की सात वर्ष का है जिसें राकेश उठा कर ले जाने की धमकी दे रहा है। राकेश नामदेव वर्तमान में कहॉ है इसकी मुझें जानकारी नही है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक राकेश पिता देवेन्द्र नामदेव उम्र 34 साल निवासी 262/3 महेद्गा यादव नगर इंदौर हाल मुकाम महामाया चौंक महामाया होटल अंबिकापुर छत्तीसगढ को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना राऊ इंदौर के सुपूर्द किया गया है।



No comments:

Post a Comment