Wednesday, March 7, 2018

कुखयात जिलाबदर बदमाश संदीप वर्मा, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा गिरफतार




इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र के गुंडे, बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा जिलाबदर बदमाश संदीप वर्मा को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
       पुलिस थाना तुकोगंज पर मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र का कुखयात बदमाश संदीप पिता चिमनलाल वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी 74/2 काजी की चाल, मालाव मिल इन्दौर, जिसकी आपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दण्डाधिकारी इंदौर के आदेश दिनांक 06.02.18 से 6 माह के लिये इन्दौर से जिला बदर किया गया था, वो उक्त जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07.03.18 को जिलाबदर बदमाश संदीप को मालवा मिल चाराहे से पकड़ा गया। इसके विरूद्ध अप. क्रं. 110/18 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही कीगयी। आरोपी संदपी वर्मा एक शातिर बदमाश होकर, इसके विरूद्ध घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, अवैध वसूली, शासकीय कार्य में बाधा जैसे कई अपराध पंजीबध्द हैं।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज के नेतृत्व में सउनि देवीदयाल बघेल, आर. 1500 लोकेश गाथे, आर. 3559 अखिलेश सिंह, आर. 3267 विकास कटारे तथा आर. 678 अशोक किरार की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment