- पट्रोल पम्प पर डकैती डालने की तैयारी करते 6 आरोपी मय दो चोरी के वाहन व हथियारो सहित, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में,
- आरोपीगण चोरी की गाड़ियों पर “NEWS Channel” का नाम लिखवा लेते थे ताकि कोई पकड़ न सके ।
- पहले भी शहर मे कर चुके है डकैती डालने का असफल प्रयास।
इंदौर- दिनांक 08 मार्च 2018-इंदौर शहर के बाहरी क्षेत्रो में चोरी,लूट व डकैती जैसी वारदातो व अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं इनमे संलिप्त आरोपियो की धरपकड करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधिक्षक (मुख्यालय) इंदौर के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा द्वारा अपुअ अपराध शाखा एवं थाना प्रभारी अपराध शाखा की टीमो को कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दीये गये।
इस तारतम्य में अपराध शाखा इंदौर द्वारा टीमे लगाई गई थी जिसमें क्राइम ब्रांच कि टीम को जरिये मुखबिर से सुचना मिली की नेमावर रोड पर हनुमान मंदिर के पीछे बायपास सर्विस रोड पर कुछ संदिग्ध लोग देखे गये हें जो किसी पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने के संबंध में बातचीत कर रहे हें । उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पुलिस थाना आजाद नगर के साथ संयुक्त टीम बना कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर दबिश देते 6 बदमाशो को क्रमशः 1-अब्दुल कादीर उर्फ बंटी 2- मो.रेबान, 3-रमजन खान, -4- वहीद खान उर्फ चिंटी 5-राकेश वर्मा , 6-सुनिल मिणा उर्फ नाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से डकैती डालने हेतु उपयोग किये जाने वाले रखे 2 बडे धारदार चाकू , 1 फलीया, 2 लोहे की सरीये, 1 लोहे की मुठ लगी लाठी तथा एक मोटर सायकल क्र MP09MF2631 व एक सुजिकी एकसेस MP09UH2565 बरामद किये गये। आरोपीयान द्वारा दोनो मोटर सायकल डकैती की वारदात करने हेतु थाना विजय नगर व मल्हारगंज से चोरी की गई थी तथा इन दोनों गाड़ियों पर न्यूज़ चैनल के नाम क्रमशः “BTV” एवं “DDNEWS” लिखवा लिया ताकि कोई शक न करे व पकड़ न सके। आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरुध्द थाना आजाद नगर पर धारा 399,402,भादवि व 25 आर्मस एक्ट के तहत अपराध पंजिबद्ध किया गया हें ।
गिरफ्तार आरोपी बंटी उर्फ कादीर के विरुध्द थाना पंढरीनाथ, सदर बाजार , एम आय जी में चोरी एंव हत्या के प्रयास के अपराध पंजीबध्द होना पाये गये हें । इस प्रकार राकेश वर्मा पर थाना छोटी ग्वालटोली, चंदन नगर , संयोगीतागंज, एरोड्रम पर चोरी व लडाई झगडे के अपराध दर्ज हें । रेहान खान पर थाना छोटी ग्वालटोली एवं MIG पर अपराध दर्ज है। आरोपी राकेश, बंटी , रेहान आटो चलाते हें एवं रेकी करते हें इसी प्रकार आरोपी सुनिल मीणा छावनी मंडी में आय के इंटर प्राईजेस पर मुनीम की नौकरी करता हें । रमजान व सुनिल ने पाटनरशीप में एक नीलकमल गुडविल नाम से एक ट्रांसपोर्ट डाला हें जिसमें इनको पैसो की आवश्यकता थी । आरोपी वहीद कुछ दिन पहले ही इंदौर आया था व रोनक चिल्ड वाटर की गाडी चलाता था । पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपीयान से इंदौर शहर मे हुई डकैती व अन्य लूट-पाट की अन्य वारदातो के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही हें।
No comments:
Post a Comment