Thursday, March 8, 2018

अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोखत व इनकी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ह। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना अन्न्पूर्णा द्वारा अवैध गांजे सहित एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री संतोष कुमार सिंह तोमर द्वारा थाना प्रभारी अन्नपूर्णा बी.एल.मण्डलोई व उनकी टीम को दिये गये थे। इसी कड़ी में दिनांक 08.03.18 को रात्रि में मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अन्नपूर्णा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, आष्टांग कालेज के पीछे अवैध रूप से गांजा रखे बदमाश को मौके पर घेराबंदी कर धरदबोचा। जिसने अपना नाम रवि उर्फ रमीपिता देवेन्द्र उपलाने उम्र 21 साल निवासी 84 घनश्यामदाश नगर इंदौर के कब्जे से 1100 ग्राम गांजा कीमती 8000/- रूपये का जप्त कर आरोपी के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत  कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र का गुण्डा होकर इसके विरूध्द छेड़छाड़, लड़ाई झगड़े के कुल 4 अपराध पूर्व से पंजीबध्द है।
इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर वाईन शाप केशरबाग रोड़ से एक व्यक्ति जिसका नाम नीलेश पिता अनिल झांझोट नि.बाबू घनश्यामदास नगर इंदौर को पकड़ा, जिसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू कुल लम्बाई 14 इंच का अवैध रूप से रखे मिला जिसको 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत जप्त कर प्रकरण पंजीबध्द किया गया है। आरोपी के विरूध्द पूर्व में भी एक चाकूबाजी का अपराध पंजीबध्द है ।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी.एल.मण्डलोई, उनि. तोसिफ अली, पी.एस.आई. बृजमोहन सिंह भदौरिया, आर जितेन्द्र पटेल, आर. दिनेश सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment