Tuesday, December 10, 2019

· वाहन चोरी करने वाले 03 शातिर बदमाश क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · आरोपी इरफान है शातिर वाहन चोर, पूर्व में भी 04 बार वाहन चोरी के जुर्म में पकड़ा जाकर जेल जा चुका है। · नशा तथा अपने शौक पूरा करने के लिए करते थे वाहन चोरी। · कुल 03 दो पहिया वाहन आरोपियों से बरामद।




इंदौर दिनांक 10 दिसम्बर 2019 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा शहर मे  लगातार हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने एवं आरोपियो की पतारसी कर उनकी धरपकङ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।


             क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना कोतवाली क्षेत्र में दो व्यक्ति चोरी की गाड़ियो से घूम रहे हैं जिसकी पतारसी हेतु क्राईम ब्राँच की टीम ने थाना सेंट्रल कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए संदेही 1. इरफान पिता शरीफ खान उम्र 21 साल निवासी मकान नम्बर-31 गली नम्बर 01, चम्पाबाग, इन्दौर एवं 2. सलमान पिता जाकिर हुसैन उम्र 28 साल निवासी चम्पाबाग, हाथीपाला, इन्दौर को पकङा जिनके पास दो पहिया वाहन स्प्लेंडर के संबंध मे पूछताछ करने पर वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयत्न करने लगे किंतु सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंनें  वाहन क्रमांक MP 09 QH8502 दो पहिया वाहन चोरी का होना बताया जिसके दस्तावेज उनके पास मौजूद नहीं थे।



             वाहन चोरी के जुर्म में उपरोक्त दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया जाकर पूछताछ करने पर आरोपी इरफान ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है एवं शहर में घूमता रहता है, कक्षा 6वीं तक पढ़ा है। आरोपी इरफान पहले भी वाहन चोरी के प्रकरण में सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा 02 बार, थाना रावजी बाजार एवं थाना तुकोगंज के 01-01 प्रकरण में जेल जा चुका है जोकि वाहन चोरी कर बेचकर पैसा अर्जित कर नशा करने का आदी भी है। आरोपी इरफान अपने साथीदारान सलमान के साथ दो पहिया वाहनों की चोरी करता था तथा चोरी किये गये वाहन अपने परिचित नसिया रोड पर नदीम गैरिज वाले को बेच देता था।


       उपरोक्त आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने एक्टिवा गाडी MP 09 SQ 0162 सैफी होटल के पास से , लाल रंग की स्प्लेंडर गाडी MP 09 QH 8502 संयोगितागंज थाना क्षेत्र से एवं एक अन्य गाडी बुलेट MP 09 VB 0759 नयापूरा से चोरी की थी जिन्हें बरामद कर लिया गया है।


            आरोपी सलमान ने बताया कि वह तरापे की सेटिंग लगाने का काम करता है तथा आरोपी इरफान का दोस्त है। आरोपी ने बताया कि पैसे के लालच में आकर वह इरफान के साथ गाड़ी चुराने एवं बेचने का काम करने लगा।


          आरोपी नदीम ने बताया कि वह मैकैनिक है एवं नासिया रोड पर उसकी गैरेज है। आरोपी नदीम से चोरी की बुलेट बरामद हुई है अतः तीनों आरोपियों  के विरुद्ध क्रमशः थाना सेन्ट्रल कोतवाली में अपराध क्रमांक 0255/19 धारा 379 भादवि. एवं थाना संयोगितागंज में अपराध क्रमांक 0534/19 धारा 379 भादवि एवं थाना एम.जी.रोड में अपराध क्रमांक 0427/19 धारा 379 भादवि के तहत पंजीबद्ध होकर विवेचनाधीन है। आरोपियो से इस लिप्त अन्य आरोपियों एवं चोरी किये गये वाहनो के बारे में पूछताछ की जा रही है।




No comments:

Post a Comment