Monday, December 7, 2009

हत्या के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिह भदौरिया के मार्गदर्शन थाना प्रभारी रामलखनसिह भदौरिया व उनके अधिनस्थ स्टाफ द्वारा हत्या के मामले मे फरार दो आरोपियो को आज दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना बाणगंगा क्षैत्रान्तर्गत दिनांक २९ नवम्बर २००९ को एफ सेक्टर सांवेर रोड इन्दौर में मयंक श्रीवास्तव पिता सफी श्रीवास्तव निवासी भवानीपुर कालोनी इन्दौर की लोकेश खण्डारे , शरद मिश्रा, पप्पू उर्फ लक्ष्मण कुशवाह, टिन्कू उर्फ विनय पिता रामकिशन बौरासी निवासी दुर्गा कालोनी इन्दौर अमित शर्मा उर्फ अमित चाट पिता रामलखन शर्मा निवासी छोटा बांगडदा इन्दौर तथा अनिल द्वारा हत्या कर दी थी। पुलिस बाणगंगा द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी लोकेश खण्डारे , शरद मिश्रा, पप्पू उर्फ लक्ष्मण कुशवाह, को गिरफ्तार कर लिया था, तथा घटना के समय से फरार चल रहे टिन्कू उर्फ विनय पिता रामकिशन बौरासी निवासी दुर्गा कालोनी इन्दौर अमित शर्मा उर्फ अमित चाट पिता रामलखन शर्मा निवासी छोटा बांगडदा इन्दौर को आज दिनांक ७ दिसम्बर २००९ को गिरफ्तार कर लिया है तथा इनका एक साथी अनिल अभी फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ था कि आरोपी पप्पू को मृतक मयंक से दो हजार रूपये लेना थे, मृतक द्वारा आनाकानी करने पर आरोपी पप्पू ने अपने साथियो के साथ मिलकर मयंक की हत्या कर दी थी। पुलिस बाणगंगा द्वारा टिन्कू उर्फ विनय पिता रामकिशन बौरासी निवासी दुर्गा कालोनी इन्दौर अमित शर्मा उर्फ अमित चाट पिता रामलखन शर्मा निवासी छोटा बांगडदा इन्दौर को आज दिनांक ७ दिसम्बर २००९ को गिरफ्तार कर लिया है तथा इनका एक साथी अनिल अभी फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment